Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup Countdown: सूर्यकुमार यादव की कप्‍तानी में पहली बार खेलेगा यह खिलाड़ी, दुनिया कबका मान चुकी है 'द ग्रेटेस्‍ट'

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:37 PM (IST)

    भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। शुभमन गिल को भी टीम में जगह मिली है। साथ उन्हें टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है। 14 सितंबर को भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह पहली बार सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे टी20I मैच। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा की जगह भारत के टी20I कप्तान का पद संभाला। हालांकि, हार्दिक पांड्या लंबे समय तक रोहित शर्मा के उप-कप्तान रहे थे। वह कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे थे। हालांकि, चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार को ही चुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पदभार संभालने के बाद से उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है। भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका सहित अन्य देशों के खिलाफ टी20I सीरीज में जीत दिलाई है। इन जीतों ने न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है, बल्कि आगामी एशिया कप और 2026 टी20 विश्व कप के लिए एक मजबूत नींव भी रखी है।

    10 सितंबर को भारत खेलेगा पहला मैच

    गौरतलब है कि भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम 4 सितंबर को फिर से मैदान पर उतरेगी और अगले दिन से ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा। उससे पहले जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर बड़ा सवाल बना हुआ है।

    पहली बार सूर्या की कप्तानी में खेलेंगे बुमराह

    दिलचस्प बात यह है कि बुमराह एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कभी भी सूर्यकुमार की कप्तानी में नहीं खेला। इस आक्रामक बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी की है, लेकिन बुमराह उन मैचों में भी नहीं खेले। एशिया कप के दौरान बुमराह पहली बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे।

    बता दें कि अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने भारत की सलामी जोड़ी के रूप में खुद को साबित किया है। पिछले एक साल में उन्होंने लगभग सभी विरोधियों पर दबदबा बनाया है और मध्यक्रम में अपनी बादशाहत कायम की है। हालांकि, शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाए जाने के बाद इस जोड़ी पर खतरा मंडरा रहा है। सैमसन तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

    थिंक टैंक से सामने चुनौती

    ऐसे में सूर्यकुमार चौथे, तिलक वर्मा पांचवें और हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम प्रबंधन और थिंक टैंक ने क्या प्लान बनाया है। यह तो एशिया कप शुरू होने के बाद ही पता चलेगा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2024 में ये 8 खिलाड़ी करेंगे कमबैक, यह ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर आठ साल बाद करेगा वापसी

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: 4 छक्के जड़ते ही सूर्यकुमार यादव रचेंगे इतिहास, अभी तक सिर्फ रोहित शर्मा ही कर सके हैं यह खास कमाल