Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023: फिर नाराज हुआ पाकिस्तान, ACC अध्यक्ष Jay Shah पर लगाया उसके प्लान पर पानी फेरने का आरोप

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 10:18 PM (IST)

    पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने इंटरनेट मीडिया पर कार्यक्रम का एलान कर दिया।

    Hero Image
    एशिया कप 2023। पाकिस्तान और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। फाइल फोटो

    नई दिल्ली, पीटीआई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह द्वारा आगामी एशिया कप का कार्यक्रम इस सप्ताह लाहौर में आधिकारिक समारोह से पहले जारी किए जाने पर नाराजगी जताई है।

    पीसीबी ने बुधवार को एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण और कार्यक्रम की घोषणा के लिए लाहौर में एक समारोह का आयोजन किया था। इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों और जाका अशरफ की अध्यक्षता वाली क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को शिरकत करनी थी। समारोह से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने इंटरनेट मीडिया पर कार्यक्रम का एलान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधे घंटे पहले जारी हुआ पूरा शेड्यूल  

    बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'पीसीबी ने एसीसी से कहा था कि वह लाहौर में समारोह की शुरुआत के पांच मिनट के भीतर एशिया कप के कार्यक्रम का एलान करेगा लेकिन सात बजकर 15 मिनट पर होने वाले समारोह से आधा घंटे पहले जय शाह ने इंटरनेट मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी।'

    सूत्र ने कहा कि इससे पीसीबी के समारोह का महत्व ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि पीसीबी ने एसीसी को नाराजगी जताई है, लेकिन उसे बताया गया कि यह एक गलतफहमी की वजह से हुआ। सूत्र ने कहा, 'एसीसी ने कहा कि समय के फर्क के कारण यह गलतफहमी हुई लेकिन भारत का समय पाकिस्तान से आधा घंटे आगे है तो जय शाह द्वारा घोषणा किया जाना हैरानी भरा था।'

    30 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

    बता दें कि एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें पाकिस्तान को मुल्तान में पहले मैच में नेपाल से खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मैच 2 सितंबर को कैंडी में होगा। 17 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा। भारत अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के चलते श्रीलंका में खेलेगा।