Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2023 के शेड्यूल का हुआ एलान, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, देखें पूरा कार्यक्रम

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 07:11 PM (IST)

    Asia Cup 2023 Scheduleलंबे इंतजार के बाद आखिरकार एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में होगा। एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

    Hero Image
    Asia Cup 2023 Schedule announced- Pic Credit- Twitter

     नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एशिया कप 2023 के शेड्यूल का एलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका मे खेला जाएगा। एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत

    एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। पहले मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत नेपाल के साथ होगी। वहीं, भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ही 2 सितंबर को करेगी। टूर्नामेंट के कुल चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा।

    इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

    एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होगी। इसके बाद भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली चार टीमें सुपर फोर में कदम रखेंगी। सुपर फोर में धांसू प्रदर्शन करने वाली दो टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

    इन मैचों की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

    एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान के मुल्तान में खेला जाएगा। इसके बाद बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच की मेजबानी भी पाकिस्तान ही करेगा। यह मैच लाहौर में खेला जाना है। वहीं, 5 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी लाहौर में ही एक-दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी। 6 सितंबर को सुपर फोर स्टेज के मैच की मेजबानी भी पाकिस्तान को ही दी गई है। हालांकि, टूर्नामेंट का फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा, जो 17 सितंबर को होना है।