Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashes: चोटिल होने के बावजूद David Warner ने नहीं छोड़ी बल्लेबाजी, दर्द से जूझते हुए जड़ा था तूफानी अर्धशतक

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 29 Jun 2023 05:58 PM (IST)

    David Warner Injury ENG vs AUS 2nd Test। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंग्लैंड (ENG vs AUS 2nd Ashes Test) के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। 66 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपना 35वें टेस्ट अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मैच में 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपनी इंजरी का खुलासा किया।

    Hero Image
    Ashes 2023: चोटिल होने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

    नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। David Warner Injury ENG vs AUS 2nd Testऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। 66 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने अपना 35वें टेस्ट अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मैच में 66 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी इंजरी का खुलासा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉर्ड्स टेस्ट (Ashes 2023) के पहले दिन वह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने बताया कि कुछ हफ्तें पहले उनके हाथ में गेंद लगी थी,जिसके बाद से वह दर्द झेल रहे है।

    Ashes 2023: चोटिल होने के बावजूद लॉर्ड्स टेस्ट में डेविड वॉर्नर ने खेली तूफानी पारी

    दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि वह लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पूरे समय अपने बाएं हाथ की बर्फ से सिकाई करते नजर आए। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में चोटिल होने के बाद नेट्स में भी उनके हाथ पर गेंद लगी और तब से वह दर्द झेल रहे है। उन्होंने बताया कि पिछले दो मैचों में और नेट्स में उन्हें इस चोट के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, इसलिए इस समय उनके हाथ में थोड़ी तकलीफ है।

    उन्होंने आगे कहा कि वह सिर्फ ये देखेंगे कि वह खेल के बाद कैसे आगे बढ़ते हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें हाथ को फिर से दिखाना पड़ेगा। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ये जानकारी दी है कि वॉर्नर आगामी मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे।

    सहवाग के खास क्लब में वॉर्नर ने मारी एंट्री

    बता दें कि 66 रन की तूफानी पारी के साथ ही डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में 75 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट के साथ पचासा ठोकने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के खास क्लब में शामिल हो गए है। उन्होंने कुल 39 बार ये कारनामा किया है। उनके अलावा एडम गिलिक्रिस्ट ने 34 बार ये कमाल किया है। ऐसे में वॉर्नर ने भी इस क्लब में एंट्री मार ली है।

    बता दें कि डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान एक रन से चूक गए। अगर वह एक रन और बना लेते तो वह एशेज में 2000 रन बनाने वाले 18वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाते। इस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 85 रन का है जो उन्होंने 8 साल पहले ओवल मैदान पर बनाया था।