Anushka Sharma and Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने 7 तस्वीरों के जरिए बयां किया अपना प्यार, हर फोटो है बेहद खास
Anushka Sharma and Virat Kohli विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा सोमवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी। इस मौके पर आइए देखें इस जोड़ी की कुछ शानदार तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा सोमवार (1-05-23) को 35 साल की हो जाएंगी। एक्टिंग की दुनिया में अगर अनुष्का, फिल्म प्रेमियों को खूब एंटरटेन कर रहीं हैं तो उनके पति क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर बिखेर रहे हैं। इस सुपरहिट जोड़ी को देखकर ऐसा लगता है मानो वाकई इस जोड़ी को रब ने बड़े एतहराम और शिद्दत से बनाया है। अनुष्का जितनी अच्छी कलाकार हैं, उससे भी बेहतर वो एक पत्नी और मां हैं।
दोनों की जोड़ी है सुपरहिट
विराट कोहली ने कुछ महीने पहले इस बात को दुनिया से साझा किया था कि जब वो फॉर्म में नहीं थे तो अनुष्का ने हमेशा उन्हें मोटिवेट किया। अनुष्का ने उन्हें भरोसा दिलाया था,"मैं हमेशा हर स्थिति में आपके साथ हूं।"
11 दिसंबर 2017 को विराट कोहल और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों ने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने यादगार पलों को अपने फैंस के साथ साझा किया। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने विराट के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में विराट के सात पिक्चर्स हैं। सातों पिक्चर्स की कहानी अनुष्का ने बयान की है। आइए देखें क्या है ये सात पिकचर्स।
1- मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है

2- दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए खूब सम्मान और आदर है
.jpg)
3- आप मेरे लंबे और दर्दनाक प्रसव के एक दिन बाद अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे हैं
.jpg)
4- हम दोनों की पसंद काफी अच्छी है
.jpg)
5- कुछ बेतरतीब साथी
.jpg)
6- फोटो क्लिक करते वक्त आपके अजीबोगरीब चेहरे का रिएक्शन
.jpg)
7- हमें खुश रहें आप
.jpg)
इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने कई तस्वीरें विराट के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहीं हैं।
बता दें कि अनुष्का और विराट की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। उसके बाद से दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दो दोस्त हमेशा एक साथ हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।