Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anushka Sharma and Virat Kohli: अनुष्का शर्मा ने 7 तस्वीरों के जरिए बयां किया अपना प्यार, हर फोटो है बेहद खास

    By Piyush KumarEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 01 May 2023 09:00 AM (IST)

    Anushka Sharma and Virat Kohli विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड सुपरस्टार अनुष्का शर्मा सोमवार को अपना 34वां जन्मदिन मनाएंगी। इस मौके पर आइए देखें इस जोड़ी की कुछ शानदार तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Anushka Sharma and Virat Kohli: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की कुछ शानदार तस्वीरें।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस और विराट कोहली की जीवन संगिनी अनुष्का शर्मा सोमवार (1-05-23) को 35 साल की हो जाएंगी। एक्टिंग की दुनिया में अगर अनुष्का, फिल्म प्रेमियों को खूब एंटरटेन कर रहीं हैं तो उनके पति क्रिकेट के मैदान में अपना जौहर बिखेर रहे हैं। इस सुपरहिट जोड़ी को देखकर ऐसा लगता है मानो वाकई इस जोड़ी को रब ने बड़े एतहराम और शिद्दत से बनाया है। अनुष्का जितनी अच्छी कलाकार हैं, उससे भी बेहतर वो एक पत्नी और मां हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों की जोड़ी है सुपरहिट 

    विराट कोहली ने कुछ महीने पहले इस बात को दुनिया से साझा किया था कि जब वो फॉर्म में नहीं थे तो अनुष्का ने हमेशा उन्हें मोटिवेट किया। अनुष्का ने उन्हें भरोसा दिलाया था,"मैं हमेशा हर स्थिति में आपके साथ हूं।"

    11 दिसंबर 2017 को विराट कोहल और अनुष्का शर्मा की शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों ने हमेशा सोशल मीडिया के जरिए अपने यादगार पलों को अपने फैंस के साथ साझा किया। गौरतलब है कि इंस्टाग्राम पर अनुष्का ने विराट के लिए एक खास पोस्ट भी शेयर किया। इस पोस्ट में विराट के सात पिक्चर्स हैं। सातों पिक्चर्स की कहानी अनुष्का ने बयान की है। आइए देखें क्या है ये सात पिकचर्स।

    1- मुझे पता है कि आपने हमेशा मेरा साथ दिया है

    2- दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए खूब सम्मान और आदर है

    3- आप मेरे लंबे और दर्दनाक प्रसव के एक दिन बाद अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे हैं

    4- हम दोनों की पसंद काफी अच्छी है

    5- कुछ बेतरतीब साथी

    6- फोटो क्लिक करते वक्त आपके अजीबोगरीब चेहरे का रिएक्शन

    7- हमें खुश रहें आप

    इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने कई तस्वीरें विराट के साथ सोशल मीडिया पर साझा करती रहीं हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    View this post on Instagram

    A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

    बता दें कि अनुष्का और विराट की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। उसके बाद से दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दो दोस्त हमेशा एक साथ हो गए।