Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंकाई ऑलराउंडर ने 17 साल के टेस्ट क्रिकेट करियर को कहा अलविदा, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:32 PM (IST)

    एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया। मैथ्यूज ने लिखा कि उनका समय आ गया है और वह अपने 17 साल के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने दोस्तों परिवार और टीम के साथियों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही फैं का भी शुक्रिया किया।

    Hero Image
    एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट करियर को कहा अलविदा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मैथ्यूज बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे, जो गाले में 17 जून से शुरू होगा। हालांकि, वह वनडे और टी20I क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट रिटायरमेंट का एलान किया। मैथ्यूज ने लिखा कि उनका समय आ गया है और वह अपने 17 साल के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। उन्होंने दोस्तों, परिवार और टीम के साथियों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही फैं का भी शुक्रिया किया।

    मैथ्यूज ने लिखी दिल की बात

    मैथ्यूज ने लिखा, मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, अब समय आ गया है कि मैं खेल के सबसे शानदार प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहूं। श्रीलंका के लिए पिछले 17 सालों से क्रिकेट खेलना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गौरव रहा है। जब कोई राष्ट्रीय जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवा की भावना से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। मैंने क्रिकेट को अपना सबकुछ दिया है और क्रिकेट ने मुझे बदले में सबकुछ दिया है। मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं।

    उन्होंने कहा, मैं खेल के प्रति आभारी हूं और श्रीलंका क्रिकेट के उन हजारों फैंस का आभारी हूं, जो मेरे करियर के हर अच्छे-बुरे दौर में मेरे साथ रहे। जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे देश के लिए आखिरी टेस्ट मैच होगा।

    17 साल के करियर को कहा अलविदा

    गौरतलब हो कि मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मैच खेलें हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 44.62 की औसत से 8,167 रन और 33 विकेट चटकाए हैं। मैथ्यूज ने मुरलीधरन और रंगना हेराथ के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है। मैथ्यूज ने 34 टेस्ट मैच में श्रीलंका के लिए कप्तानी भी की है। एंजेलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ गाले में टेस्ट डेब्यू किया था। वह गाले में बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच भी खेलेंगे।

    यह भी पढे़ं- गजब संयोग: एंजेलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला पहला और 100वां टेस्ट, पहली पारी में बनाया सेम स्कोर

    यह भी पढ़ें- SL vs SA Test 2024: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम का किया एलान, 27 नवंबर से शुरू होगा रोमांच