Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब संयोग: एंजेलो मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला पहला और 100वां टेस्ट, पहली पारी में बनाया सेम स्कोर

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 04:20 PM (IST)

    मैथ्यूज ने 2009 में अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ गाल में खेला और पहली पारी में 42 रन बनाए तो वहीं 13 साल के बाद एक बार फिर से उन्होंने गाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 रन बनाए।

    Hero Image
    SL vs Pak Srilanka All rounder Angelo Mathews (AP Photo)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्टार आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 4 जुलाई 2009 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत गाल में की थी। तब उन्हें शायद ही पता था कि वो अगर अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलते हैं तो वो भी पाकिस्तान के खिलाफ भी होगा, लेकिन ऐसा संयोग उनके साथ हुआ। मैथ्यूज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ गाल में खेल रहे हैं। यही नहीं पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने जितने रन पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे उतने ही रन 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में फिर से बनाए।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • एंजेलो मैथ्यूज का 100वां टेस्ट
    • पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं अपना सौवां टेस्ट
    • पहला टेस्ट भी मैथ्यूज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था
    • पहले और सौवें टेस्ट की पहली पारी में बनाए 42-42 रन

    एंजेलो मैथ्यूज ने पहले और सौवें टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान के खिलाफ बनाए 42 रन 

    क्रिकेट के मैदान पर वैसे तो एक से बढ़कर एक कमाल होते रहते हैं, लेकिन मैथ्यूज के साथ जो हुआ वैसा कमाल कम ही देखने को मिलता है। वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में शायद ऐसे कम ही खिलाड़ी होंगे जिन्होंने अपने पहला और 100वां टेस्ट मैच एक ही टीम के खिलाफ एक ही मैदान पर खेला हो। यही नहीं पहले और सौवें टेस्ट मैच की पहली पारी में एक समान स्कोर बनाने का रिकार्ड भी शायद ही किसी खिलाड़ी के नाम पर दर्ज हो, लेकिन एंजेलो मैथ्यूज ने ऐसा कर दिखाया। 

    एंजेलो मैथ्यूज ने साल 2009 में अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ गाल में खेला और पहली पारी में 42 रन बनाए तो वहीं 13 साल के बाद एक बार फिर से उन्होंने गाल में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 42 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गाल में खेला जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। 

    comedy show banner
    comedy show banner