Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले मिली राहत वाली खबर, ऑस्ट्रेलिया की मेन खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 11:31 AM (IST)

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना है । इस मैच से पहले टीम इंडिया को एक राहत वाली खबर मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की मेन खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिख रहा है। 

    Hero Image

    ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नहीं है अच्छी खबर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम क्रिकेट टीम को 30 अक्टूबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले एक राहत वाली खबर मिली है। अंतिम-4 के मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और इस टीम की एक अहम खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिख रहा है। ये खिलाड़ी हैं कप्तान एलिसा हिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिली चोट के कारण बीते दो मैच नहीं खेल सकीं और अब ऐसा लग रहा है कि अब उनका सेमीफाइनल में भी न खेलना तय है। इस बात के संकेत खुद टीम की कोच ने दिए हैं। हिली अभी तक अपनी चोट से ठीक नहीं हो पाई हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी जिसके बाद वह इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर नहीं उतर सकीं।

    कोच ने दी जानकारी

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की कोच शेली निश्टचके से हिली की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय हिली को इस समय देखरेख में रखा जा रहा है और उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल तक फिट हो जाएं। हालांकि, उनकी टोन में एक शक था कि हिली भारत के खिलाफ मैच से पहले फिट हो पाएंगी या नहीं।

    कोच ने कहा, "जाहिर है कि वह आज के मैच में नहीं खेल सकीं,लेकिन उनकी देखरेख की जा रही है। उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल से पहले फिट हो जाएंगी, लेकिन इससे पहले कुछ दिन बचे हैं। हमें फिर से उम्मीद है और जैसे-जैसे मैच करीब आता जा रहा है उनकी देखभाल की जा रही है।"

    ऑस्ट्रेलिया है परेशानी

    ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी रही है। इस टीम ने कई बार भारत की जीत के रास्ते में कांटे डाले हैं। हिली चोटिल होने से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रही थीं। उनका न होना टीम को कमजोर तो करेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम रही है जिसके पास हमेशा शानदार खिलाड़ी हैं जो बैकअप के रूप में भी दमदार खेल दिखाते हैं। हिली न होना अभी तक दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा अखरा नहीं है।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एक मैच और इतने रिकॉर्ड, रो-को ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर लगा दी कीर्तिमानों की झड़ी

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'हम भी आपका शुक्रिया अदा...', मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा?