Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SRH ने टीम से किया बाहर, Abu Dhabi T10 में गेंदबाज ने कर डाला बड़ा कारनामा, रिकॉर्ड बुक में मची उथल-पुथल

    अबू धाबी टी 10 लीग में हैदराबाद के खिलाड़ी ने एक बड़ा कारनामा किया है। नीलामी से पहले हैदराबाद ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया है। अब अकील हिसैन ने अबू धाबी लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए हैट्रिक के साथ पांच विकेट चटकाए हैं। साथ ही न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 11:41 AM (IST)
    Hero Image
    अबू धाबी लीग में अकील हुसैन ने हैट्रिक और पांच विकेट लिए हैं।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Akeal Hosein took hat-trick in abu Dhabi T10 league: अबू धाबी टी 10 लीग में हैदराबाद के खिलाड़ी ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। आईपीएल की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अकील हिसैन ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के लिए हैट्रिक के साथ पांच विकेट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैम्प आर्मी ने जीता टॉस-

    हुसैन के पांच विकेट लेने के कारण न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने सैम्प आर्मी को 41 रन से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। सैम्प आर्मी ने टॉस जीतकर न्यूयॉर्क को पहले बल्लेबाजी करने उतारा। न्यूयॉर्क की ओर से रहमनुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 56 रन की पारी खेली। गुरबाज ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाए।

    जीत के लिए स्ट्राईकर्स ने दिया ये लक्ष्य-

    इसके अलावा आसिफ अली ने नाबाद 17 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीम ने पांच विकेट गंवाकर सैम्प आर्मी के सामने जीत के लिए 122 रन का लक्ष्य रखा। गेंदबाजी करने उतरी न्यूयॉर्क की टीम की ओर से हुसैन ने कहर बरपाते हुए पहले ही ओवर में हैट्रिक ली।

    ये भी पढ़ें:- Mohammad Amir ने अपनी रफ्तार और स्विंग से Abu Dhabi T10 में विरोधी टीम के उड़ाए परखच्‍चे, सिर्फ इतना स्‍कोर बना पाई विरोधी टीम

    ताश के पत्तों की तरह बिखरी पारी-

    सैम्प आर्मी का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। वेस्टइंडीज के स्पिनर ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सबसे पहले एंड्रीज गौस को क्लीन बोल्ड किया, फिर ब्रेविस का विकेट लिया। इसके बाद हुसैन ने इब्राहिम जादरान को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की। 

    हुसैन का जादुई स्पैल-

    दूसरे ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर हुसैन ने वापसी करते हुए फॉफ डु प्लेसिस को आउट किया और अंत में नजीबुल्लाह जादरान का विकेट लेकर वेस्टइंडीज के स्पिनर ने अपना स्पैल पूरा किया। हुसैन ने दो ओवरों में कुल छह रन देकर पांच विकेट लिए।

    हालांकि खराब शुरुआत के बाद कैस अहमद और जेसन होल्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 80 रन पर टीम पवेलियन लौट गई।

    ये भी पढ़ें:- 'अगर वो 20 किग्रा कम कर ले तो मैं उसे IPL में ले लूंगा', असगर अफगान ने धोनी के साथ Asia Cup 2018 का मजेदार किस्सा किया शेयर