Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: सॉरी, सॉरी... Akash Deep ने बीच मैदान क्यों ट्रेविस हेड से मांगी माफी? ब्रिस्बेन से सामने आया VIDEO

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 07:47 AM (IST)

    Akash Deep Travis Head ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। गाबा टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा केएल राहुल के बाद आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने टीम की मैच में वापसी कराई। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आकाशदीप ट्रेविस हेड से माफी मांग रहे हैं।

    Hero Image
    Akash Deep को आखिर क्यों Travis Head से मांगनी पड़ी माफी?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन भारतीय टीम पहली पारी में 260 रन पर सिमटी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा, केएल राहुल के बाद आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने मैच में अहम भूमिका निभाई। बुमराह-आकाशदीप ने चौथे दिन भारत को फॉलोऑन से बचाया। बुमराह-आकाशदीप के बीच 47 रन की पार्टरनशिप हुई। वहीं, पांचवें दिन के खेल के शुरुआत में ट्रेविस हेड ने आकाशदीप को चलता किया। 

    पांचवें दिन की शुरुआत में एक मजेदार पल भी देखने को मिला, जब नाथन लियोन के दिन के दूसरे ओवर में आकाश दीप ने ऐसा कुछ किया, जिसके बाद उन्हें ट्रेविस हेड को 'सॉरी' बोलना पड़ा। बीच मैदान आकाश दीप और ट्रेविस हेड के बीच हुई ये घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

    Akash Deep को आखिर क्यों Travis Head से मांगनी पड़ी माफी?

    दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि Ind vs Aus 3rd Test के पांचवें दिन के खेल में नाथन लियोन के दूसरे ओवर में एक गेंद आकाशदीप (Akash Deep) के पैड में फंस गई थी। शॉर्ट लेग की दिशा में खड़े ट्रेविस हेड (Travis Head) गेंद को लेने उनके पास आ रहे थे। आकाशदीप ने अपने पैड से गेंद निकालकर उन्हें हाथों में नहीं बल्कि नीचे जमीन पर गिरा दी। गेंद के गिरने के बाद ट्रेविस हेड नाराज नजर आए। हालांकि, आकाशदीप ने गेंद को जानबूझकर नहीं गिराया। उन्होंने हेड की ओर देखते हुए सॉरी-सॉरी कहा। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: IND vs AUS: आकाशदीप-बुमराह ने फॉलोऑन बचाकर कर डाली 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, लिटिल मास्टर अब भी नंबर-1

    वहीं, ट्रेविस हेड ने आकाशदीप को अपना शिकार बनाया और भारतीय टीम की पहली पारी 260 रन पर सिमटी। बुमराह और आकाशदीप के बीच 47 रन की साझेदारी बनी। ये टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में भारत की तीसरी संयुक्त रूप से 10वें विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप रही।

    आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने भारत की मैच में कराई वापसी

    भारतीय टीम की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 4 रन पर आउट हुए। उनके बाद गिल एक रन, तो कोहली 3 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौटे। ऋषभ पंत के बल्ले से 9 रन निकले। कप्तान रोहित शर्मा 10 रन पर आउट हुए। केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाले रखा। उनका साथ देने रवींद्र जडेजा आए। केएल राहुल ने मैच में 84 रन बनाए और जडेजा ने 77 रन की पारी खेली। जडेजा के आउट होने के बाद आकाशदीप ने बुमराह के साथ मिलकर अंत तक 47 रन की साझेदारी बनाई और भारत को फॉलोऑन से बचाया।