IND vs AUS: आकाशदीप-बुमराह ने फॉलोऑन बचाकर कर डाली 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, लिटिल मास्टर अब भी नंबर-1
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT 2024-25 के तहत खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट गाबा में खेला जा रहा है। भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रन से लीड हासिल की। पांचवें दिन के खेल में आकाशदीप-बुमराह ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी बनी। इस दौरान उन्होंने 10 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Akash Deep Bumrah Partnership: गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल आज यानी 18 दिसंबर को खेला जा रहा है। भारतीय टीम की पहली पारी 260 रन पर सिमट गई। इस टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बैकफुट पर रहने वाली टीम इंडिया को चौथे दिन आकाशदीप और बुमराह ने मैच में वापसी कराई।
केएल राहुल, रवींद्र जडेजा के बाद आकाशदीप और बुमराह ने दमदार बैटिंग कर भारत को फॉलोऑन से बचाया। वहीं, भारतीय टीम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 185 रन से लीड हासिल कर ली है। पांचवें दिन के खेल में आकाशदीप-बुमराह ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 47 रन की साझेदारी बनी। इस साझेदारी के चलते उन्होंने 10 साल पुराना एक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
IND vs AUS 3rd Test Day 5: आकाशदीप और बुमराह के बीच बनी बेशकीमती साझेदारी
दरअसल, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह (Akash Deep and Jasprit Bumrah Partnership 47 run) के बीच भारत की पहली पारी में 47 रन की साझेदारी बनी। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत की मैच में वापसी में अहम भूमिका निभाई। रवींद्र जडेजा का जब विकेट गिरा था तो भारत का स्कोर 213 रन था। इस समय लग रहा था कि भारत फॉलोऑन से नहीं बच पाएगा, लेकिन आकाशदीप और बुमराह की बेशकीमती साझेदारी ने ये असंभव को संभव कर दिखाया।
चौथे दिन इन दोनों की जोड़ी ने भारत को फॉलोऑन से बचाया। इसके बाद पांचवें दिन भी दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 8 रन बनाए। इस दौरान 10वें विकेट के लिए आकाशदीप और बुमराह के बीच 47 रन की पार्टरनशिप हुई। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में संयुक्त रूप से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही। बता दें कि आकाशदीप 13 रन बनाकर आउट हुए और बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुनील गावस्कर पर भड़के Virat Kohli के कोच! बोले- दूसरों को भी सुझाव दें
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत की 10वें विकेट के लिए बेस्ट पार्टनरशिप का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर-शिवलाल यादव के नाम हैं, जिनके बीच साल1985 में 94 रन की साझेदारी बनी थी। दूसरे नंबर पर अनिल-इशांत की जोड़ी मौजूद, जिनके बीच साल 2008 में 58 रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, अब आकाशदीप और बुमराह की जोड़ी ने 10 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। साल 2004 में अजित आगरकर-जहीन के बीच भी 47 रन की साझेदारी बनी थी और 2024 में आज बुमराह-आकाशदीप ने भी ये कमाल कर दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में भारत की बेस्ट पार्टनरशिप (10वें विकेट)
- सुनील गावस्कर- शिवलाल यादव- 1985- 94 रन
- अनिल कुंबले-इशांत शर्मा- 2008-58 रन
- अजित आगरकर- जहीन खान, 2004- 47 रन
- बुमराह-आकाश दीप- 2024- 47 रन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।