Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारतीय टीम में मचा हड़कंप, अर्शदीप के बाद चोटिल हुआ यह खिलाड़ी; गिल-गंभीर को बदलना पड़ सकता है प्लान

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 05:36 PM (IST)

    मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय खेमे में हड़कंप मच गया है। अर्शदीप के बाद आकाश दीप भी चोटिल हो गए। एक रिपोर्ट के अनुसार आकाश दीप की पीठ की चोट फिर से उभर आई है। ऐसे में उनका चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। अगर वह नहीं खेल पाते हैं तो गिल और गंभीर को अपनी योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    आकाश दीप की पीठ की चोट फिर से उभरी। फोटो- PTI

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सिर्फ एक नहीं, बल्कि एक और नई चोट ने भारतीय खेमे में खलबली मचा दी है। नेट्स के दौरान अर्शदीप के बाएं हाथ में चोट लग गई थी। हाथ में टांके लगने के बाद अर्शदीप सिंह टीम से बाहर हो गए। अब आकाश दीप का भी मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। उनकी पीठ की चोट फिर से उभर आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चोट के डर ने भारत को चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने पर मजबूर कर दिया है। आकाश दीप को लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान कमर में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें टीम फिजियो की मदद के बावजूद सावधानी से मैदान से बाहर जाना पड़ा था। वह कुछ देर बाद वापस लौटे, लेकिन उसके बाद गेंदबाजी नहीं की। आकाश की पीठ की चोट फिर से उभर आई है।

    गिल को बदलनी पड़ सकती है योजना

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आकाश की चोट ने भारत को जसप्रीत बुमराह को लेकर अपनी योजना में बदलाव करने के लिए मजबूर कर दिया है। बुमराह को अपने कार्यभार को मैनेज करने के लिए सिर्फ तीन मैच खेलने थे। हालांकि, अब आकाश दीप की चोट से उन्हें प्लान में चेंज करना पड़ सकता है।

    ओवल में खेल सकते हैं आकाश दीप

    रिपोर्ट में कहा गया कि जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में एक साथ नहीं खेलेंगे। दौरे से पहले ही तय हो गया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे और अब आकाश की पीठ की तकलीफ फिर से उभरने के साथ, दोनों को एक साथ प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं देख सकते। अगर बुमराह मैनचेस्टर में खेलते हैं, तो आकाश बाहर बैठेंगे। ओवल में आकाश, बुमराह की जगह लेंगे।

    पीठ में लगी थी चोट

    बता दें कि आकाश दीप को पहले भी पीठ में चोट लगी है। सबसे हालिया चोट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी, जिसके कारण उन्हें तीन महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा था। अब इंग्लैंड के खिलाफ उनकी चोट का उभरना भारत के लिए खतरे की घंटी न साबित हो जाए?

    यह भी पढ़ें- 'कल रात, तुम?' इंग्लैंड की इस महिला क्रिकेटर से रात में बात करते पकड़े गए रवींद्र जडेजा, प्राइवेट चैट सोशल मीडिया पर हुई वायरल