IND vs ENG: इंग्लैंड की 'बैजबॉल' पर आकाश ने फेरा पानी; बैक टू बैक विकेट लेकर कर दी हवा टाइट
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्ट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की। इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में 12 रन कूट दिए। जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में आए तेज गेंदबाज आकाशदीप यह ओवर कर रहे थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी मैदान पर आई। इंग्लैंड ने बैजबॉल स्टाइल में पहली पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में 12 रन कूट दिए। जसप्रीत बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में आए तेज गेंदबाज आकाशदीप यह ओवर कर रहे थे।
आकाश ने कराई वापसी
अपने कोटे के दूसरे ओवर में आकाशदीप ने शानदार वापसी की और बता दिया कि अर्शदीप सिंह की जगह उन्हें तरजीह क्यों दी गई। आकाशदीप ने इंग्लैंड की पारी का तीसरा ओवर ना सिर्फ मेडन किया बल्कि इसमें बैक टू बैक विकेट भी चटकाए। हालांकि, वह टेस्ट हैट्रिक से चूक गए। उन्होंने ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर विकेट लिया।
Breathing Fire! 🔥
Cracker of a start with the ball from #TeamIndia! 👌👌
Akash Deep strikes on successive deliveries 👏 👏
England 2 down.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND pic.twitter.com/VZlvqcz0JQ
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
डकेट का नहीं खुला खाता
ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने बेन डकेट को कप्तान शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने स्लिप पर बेहतरीन कैच पकड़ा। उन्होंने तीसरी स्लिप में अपने बाएं हाथ से बेहतरीन कैच लिया। आकाश दीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई।
आकाशदीप की ऑफ स्टंप के बाहर की लेंथ डिलीवरी थी, डकेट ने पंच किया और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गिल के बाएं हाथ की ओर गई। उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपक लिया। डकेट ने 5 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल सके।
What a moment for #AkashDeep!🔥
2 wickets in 2 balls including the dangerous Ollie Pope, India in the driver’s seat! 🏏#ENGvIND 👉 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqT1p pic.twitter.com/0fXOSKSJGg
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 3, 2025
गोल्डन डक पर आउट हुए पोप
अगली ही गेंद पर आकाशदीप ने ओली पोप को अपने जाल में फंसा लिया। इस बार केएल राहुल ने स्लिप पर कैच लपका। पोप गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। आकाश की ऑफ पर फुल और एंगल्ड गेंद पोप फ्लिक करने के लिए आगे बढ़े और गेंद का मोटा लीडिंग एज दूसरी स्लिप में केएल के पास पहुंचा।
उन्होंने इसे जॉगलिंग करने के बाद दूसरे प्रयास में पकड़ लिया। पोप ने बल्ले के फेस को बंद करने और मिड-विकेट के माध्यम से खेलने की कोशिश करने की गलती की। साथ ही गेंद पिच होने के बाद सीम से दूर चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।