AFG vs HKG Head To Head: जीत के साथ Asia Cup 2025 का आगाज करेगी अफगानिस्तान टीम! हांगकांग पर पलड़ा भारी
AFG vs HKG Head To Head एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है। पहले मैच में अफगानिस्तान टीम (Afghanistan cricket team) का सामना हांगकांग (Hong Kong cricket team) से होगा। ऐसे में अफगानी कप्तान राशिद खान और हांगकांग की कमान संभाल रहे यासिम मुर्तजा की कोशिश जीत के साथ इस इवेंट का आगाज करने पर होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होने जा रही है। 8 टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान टीम का सामना हांगकांग से होगा। ऐसे में अफगानी कप्तान राशिद खान और हांगकांग की कमान संभाल रहे यासिम मुर्तजा की कोशिश जीत के साथ इस इवेंट का आगाज करने पर होगी।
शेख जायद स्टेडियम में टक्कर
दोनों टीम मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार हैं। अफगानिस्तान ने हाल ही में खत्म हुई ट्राई सीरीज में अपनी तैयारियों पर जोर दिया। वहीं हांगकांग टीम लगातार अभ्यास कर रही है। एशिया कप 2025 इस बाद टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बीच आइए जानते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान और हांगकांग का रिकॉर्ड कैसा है। दोनों टीमें जब मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो किसका पलड़ा भारी रहा है।
अफगान टीम का पलड़ा भारी
अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी20 इंटरनेशल मैच खेले गए हैं। इस दौरान अफगान टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं। साथ ही हांगकांग टीम 2 मैच ही जीत सकी है।
मंगलवार को राशिद खान की नजर विजयी आगाज पर होगी, वहीं हांगकांग हार के अंतर को पाटना चाहेगी। अफगानिस्तान और हांगकांग लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं टकराई हैं। दोनों टीमों ने आखिरी टी20 मुकाबला 2016 में खेला था। वहीं दोनों टीमों की पहली टक्कर 2014 में हुई थी।
हेड टू हेड के आंकड़े
- कुल मुकाबले: 5
- अफगानिस्तान जीता: 3
- हांगकांग जीता: 2
अफगानिस्तान टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, एएम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
हांगकांग टीम
यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमान रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।