AFG vs HKG Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या गेंदबाजों का होगा राज, Asia Cup के ओपनिंग मैच की पिच का समझें मिजाज
AFG vs HKG Pitch Report in Hindi एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में होगा। राशिद खान अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि यासिम मुर्तजा हांगकांग की कप्तानी संभालेंगे। ऐसे में जानते हैं अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम की पिच कैसा खेलेगी?

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। AFG vs HKG Pitch Report: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर 2025 को अफगानिस्तान और हांगकांग के मुकाबले से होगा। राशिद खान अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि यासिम मुर्तजा हांगकांग की कप्तानी संभालेंगे।
यह एशिया कप 2025 का पहला मैच होगा, जिस पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। ये मैच अबूधाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जानते हैं अबूधाबी की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
AFG vs HKG Pitch Report: अबू धाबी पिच रिपोर्ट
अबू धाबी का शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium Pitch Report) दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड्स में गिना जाता है। लगभग 22 मिलियन डॉलर की लागत से बना यह मैदान मई 2004 में खुला था। इस मैदान की पिच आम तौर पर धीमी और बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है।
शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को हल्की मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाज रन बनाते हुए नजर आते हैं। सीम और स्विंग को ज्यादा मदद नहीं मिलती, लेकिन स्पिनर्स मिडिल ओवरों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस मैदान की आउटफील्ड तेज होने के चलते यहां बैटर्स को बड़े-बड़े शॉट्स मारते हुए देखा जाता है।
इस मैदान पर पहला मैच अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड के बीच 10 फरवरी 2010 को खेला गया था और आखिरी टी20I मैच आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 2024 सितंबर के महीने में खेला गया। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन (225/7) आयरलैंड ने बनाए है।
अफगानिस्तान (AFG vs HKG T20I) ने इस मैदान पर कुल 16 टी20Iमैच खेले है, जिसमें से उन्हें 11 मैच में जीत मिली है, जबकि 5 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं, हांगकांग की टीम ने इस मैदान पर कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से उन्होंने 3 मैच जीते, जबकि 7 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
AFG vs HKG: आमने-सामने कितनी बार (H2H Record)
- कुल मैच खेले गए- 6
- अफगानिस्तान ने जीते-4
- हांगकांग ने जीते-2
- पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने जीते- 1
- बाद में बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने जीते- 3
- पहली पारी का औसत- 135
AKG vs HKG: दोनों टीमें इस प्रकार-
हांगकांग- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।
अफगानिस्तान- राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
यह भी पढ़ें- AFG vs HKG Live Streaming: अफगानिस्तान-हांगकांग के बीच एशिया कप का पहला मैच कब-कहां और कैसे फ्री में देखें
यह भी पढ़ें- Asia Cup T20 से पहले Team India के लिए खतरे की घंटी, पाकिस्तान का रौंद रूप सबको डरा रहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।