Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noor Ali Zadran ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

    Updated: Thu, 07 Mar 2024 10:23 PM (IST)

    Noor Ali Zadran Retirement नूर अली ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट 51 वनडे और 23 टी20I मैच खेले हैं। नूर ने पहली बार अफगानिस्तान के लिए 2009 में क्रिकेट खेला था। अफगानिस्तान के लिए नूर अली आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में खेला था। इस टेस्ट मैच को आयरलैंड ने जीता था।

    Hero Image
    Noor Ali Zadran retirement, नूर अली जादरान ने लिया क्रिकेट से संन्यास। फाइल फोटो

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Noor Ali Zadran Retirement: अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज नूर अली जादरान ने गुरुवार, 7 मार्च को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच से पहले खिलाड़ियों ने नूर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूर अली ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 51 वनडे और 23 टी20I मैच खेले हैं। नूर ने पहली बार अफगानिस्तान के लिए 2009 में क्रिकेट खेला था। अफगानिस्तान के लिए नूर अली आखिरी बार इस महीने की शुरुआत में आयरलैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में खेला था। इस टेस्ट मैच को आयरलैंड ने जीता था।

    इसी साल किया था टेस्ट डेब्यू

    नूर अली ने वनडे में 24.81 की औसत से 1216 रन और टी20 में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए। उनके दोनों टेस्ट एक महीने के अंतराल में आए, उन्होंने महीने के अंत में अबू धाबी में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले फरवरी की शुरुआत में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने चार पारियों में 117 रन बनाए।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: Yashasvi Jaiswal ने खेली 57 रन की पारी, पीछे छूटा कोहली का 'विराट रिकॉर्ड'; अब गावस्कर की बारी

    2019 में वनडे वर्ल्ड कप में खेला था आखिरी वनडे मैच

    गौरतलब हो कि नूर ने आखिरी बार 2019 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद अक्टूबर 2023 में एशियाई खेलों में टी20I के लिए अफगानिस्तान टीम में वापस बुलाया गया था। एशियाई खेलों में, उन्होंने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ क्रमशः 51 और 39 रन बनाए। फाइनल में बारिश की वजह से कोई नतीजा नहीं निकलने की वजह से भारत रैंका का फायदा मिला और गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

    भारत के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

    नूर ने अप्रैल 2009 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की तरफ से वनडे डेब्यू किया था। नूर ने पहले वनडे मैच में 28 गेंद पर 45 रन की पारी खेली थी। फरवरी 2010 में नूर ने पहला टी20 मैच खेला था। साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप में नूर ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी वह अफगानिस्तान टीम का हिस्सा थे।

    यह भी पढ़ें- Harsh Thaker ने पहले गेंदबाजी से किया घायल फिर नाबाद शतक जड़कर दिया जख्म, कनाडा ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से दी मात