Abhishek Sharma ने अकेले उधेड़ी अंग्रेजों की बखिया, अंबानी से लेकर पूर्व ब्रिटिश PM का देखने लायक रहा रिएक्शन- PHOTOS
भारत और इंग्लैंड (India Vs England 5th T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 150 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया। वानखेड़े टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे जिन्होंने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (India Vs England 5th T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 150 रन से जीत हासिल की और सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया।
वानखेड़े टी20 में टीम इंडिया की जीत के हीरो ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे, जिन्होंने 54 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें 13 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 3 रन देकर दो विकेट चटकाए।
इस तरह अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जड़ने के अलावा विकेट भी हासिल किए।
अभिषेक शर्मा भारत के लिए किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके इस प्रदर्शन को देखकर मुकेश अंबानी से लेकर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक तक कई सेलिब्रिटी हैरान रह गए। आइए दिखाते हैं किन-किन सितारों ने वानखेड़े में महफिल लूटी।
India vs England 5th T20I Match: वानखेड़े में Abhishek Sharma की तूफानी पारी देख इन सितारों का रिएक्शन वायरल
1. मुकेश अंबानी खड़े होकर तालियां बजाते हुए नजर आए
भारत के सबसे सफल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी वानखड़े स्टेडियम में मैच देखने के लिए पहुंचे हुए नजर आए। उनके साथ नारायण मुर्ति भी दिखे। नारायण मुर्ति की बेटी से ही ऋषि सुनक की शादी हुई है। मुकेश अंबानी के अलावा उनके परिवार से बेटे आकाश की पत्नी श्र्लोका और उनका बेटा भी स्टेडियम में नजर आया। अभिषेक शर्मा के शॉट को देखकर मुकेश अंबानी इतने इंप्रेस हुए कि वह खड़े होकर तालियां बजाने लगे।
2. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का रिएक्शन वायरल
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी वानखेड़े स्टेडियम में नजर आए। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी दिखे। अभिषेक ने भारतीय टीम की जर्सी पहनी हुई थी। इस दौरान दोनों ही टीम को चीयर करते हुए दिखे।
3. ब्रिटेन के पूर्व PM Rishi Sunak ने सभी खिलाड़ियों से की मुलाकात
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि वानखेड़े में इंग्लैंड के लिए एक चुनौती थी,लेकिन मुझे पता है कि हमारी टीम मजबूत वापसी करेगी। जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई। नतीजे के बावजूद मैच से पहले जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव से मिलना सम्मान की बात थी और अपने ससुर के साथ क्रिकेट देखना खुशी की बात थी।
यह भी पढ़ें: World Champion बनते ही युवा भारतीय बेटियां हुईं मालामाल, BCCI ने खोला करोड़ों का खजाना
Tough day for England at the Wankhede but I know our team will come back stronger.
Congratulations to Team India on the win.
Despite the result, it was an honour to meet @josbuttler and @surya_14kumar before the match and a pleasure to watch the cricket with my father-in-law. pic.twitter.com/m2nzQbFujG
— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 2, 2025
Abhishek Sharma ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
1. टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड
2. टी20 इंटरनेशनल में लगाया भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक
3. भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल में लगाए सबसे ज्यादा सिक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।