World Champion बनते ही युवा भारतीय बेटियां हुईं मालामाल, BCCI ने खोला करोड़ों का खजाना
निकी प्रसाद की अगुआई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात देकर लगातार दूसरी बार U19 Womens T20 WC का खिताब जीता। पूरे टूर्नामेंट टीम इंडिया एक चैंपियन टीम की तरह खेली जिसे हराना किसी टीम की बस की बात नहीं दिखी। अब अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय बेटियों को बीसीसीआई की तरफ से इनाम मिला है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। U19 Women's T20 WC 2025 Prize Money: साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने दो साल बाद भी खिताब को बरकरार रखा। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार लगातार महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया।
U19 Women's T20 World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश
दरअसल, निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट में सबसे पहले वेस्टइंडीज को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी और इस टूर्नामेंट का समापन भी टीम ने जीत के साथ किया। पूरे टूर्नामेंट टीम इंडिया एक चैंपियन टीम की तरह खेली, जिसे हराना किसी टीम की बस की बात नहीं दिखी। अब अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय बेटियों को बीसीसीआई की तरफ से इनाम मिला है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और उन्हें इनाम देने का एलान किया।
यह भी पढ़ें: U19 T20 WC: गजब का संयोग! भारतीय महिला टीम की शाही जीत में रोहित ‘ब्रिगेड’ का हाथ; साउथ अफ्रीका से है खास कनेक्शन
बीसीसीआई ने एक्स पर ये जानकारी देते हुए टीम इंडिया को खिताब जीतने पर 5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का एलान किया। ये इनाम टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों, हेड कोच नूशीन अल खदीर और सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्यों में बांटा जाएगा। नूशीन की कोचिंग में ही भारत ने 2023 में भी इसी टूर्नामेंट के पहले एडिशन का खिताब जीता था।
BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को दी बधाई
बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा,
"हमारी लड़कियों को U19 महिला विश्व कप बरकरार रखने के लिए बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं। हमने कल रात नमन पुरस्कारों में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी दर्शाती है भारत में महिला क्रिकेट का विकास हो रहा है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं, मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोचों और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।''
BCCI Congratulates #TeamIndia Women’s U19 Team for Back-to-Back T20 World Cup Triumphs, announces a cash reward of INR 5 Crore for the victorious squad and support staff, led by Head Coach Nooshin Al Khadeer.#U19WorldCup
Details 🔽
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।