Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abhishek Sister Wedding: अभिषेक शर्मा नहीं हो पाए बहन कोमल की शादी में शामिल, इस खास अंदाज में दी बधाई

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 11:24 AM (IST)

    अभिषेक शर्मा शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत-ए की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस आक्रामक बल्लेबाज ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बहन और बहनोई को बधाई दी। इसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया। फैंस ने इस पर खूब प्यार लुटाया।

    Hero Image
    बहन की शादी में नहीं पहुंचे अभिषेक शर्मा। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंडिया-ए के लिए वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। इसके चलते वह बहन कोमल शर्मा की शादी में शामिल नहीं हो पाए। कोमल ने शुक्रवार, 3 अक्टूबर को अमृतसर में बिजनेसमैन लोविश ओबेरॉय से शादी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भारत-ए की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। इस आक्रामक बल्लेबाज ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी बहन और बहनोई को बधाई दी।

    वीडियो कॉल पर दी बधाई

    अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल कॉल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। अभिषेक अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन पहले की रस्मों में जरूर शामिल हुए। हल्दी समारोह की अभिषेक ने जमकर मस्ती की।

    गोल्डन डक पर हुए आउट

    बता दें कि अभिषेक कानपुर में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत-ए के वनडे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार, 5 अक्टूबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। अभिषेक शर्मा पहले मैच का हिस्सा नहीं थे।

    एशिया कप में चला बल्ला

    गौरतलब हो कि अभिषेक शर्मा ने हाल ही में संपन्न एशिया कप 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भारतीय टीम को 9वीं बार एशिया कप का खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 7 पारियों में 200 की शानदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए।

    सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने एशिया कप 2025 में एक भी मैच गंवाए जीत हासिल की। टीम ने लगातार नौ जीत दर्ज की और 28 सितंबर को हुए फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया।

    यह भी पढ़ें- IND A vs AUS A: बारिश ने दिया ऑस्ट्रेलिया का साथ, तिलक वर्मा भी नहीं बचा पाए टीम इंडिया की लाज