कोलकाता नाइट राइडर्स को मिला नया हेड कोच, गौतम गंभीर के दोस्त को मिली जिम्मेदारी
2024 में आईपील जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का बीता सीजन खराब रहा था। टीम आठवें स्थान पर रही थी। आने वाले सीजन को देखते हुए केकेआर ने चंद्रकांत पंडित को हटा दिया था और अब नए कोच को नियुक्त कर दिया है।

गौतम गंभीर का दोस्त बना केकेआर का कोच
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। तीन बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना नया हेड कोच मिल गया है। पिछले सीजन के बाद फ्रेंचाइजी ने चंद्रकांत पंडित को हटा दिया था। इसके बाद टीम को नए कोच की तलाश थी जो अब उसे मिल गया है। ये शख्स टीम के मेंटॉर रहे गौतम गंभीर का दोस्त है और टीम इंडिया में भी उनके साथ काम कर चुका है।
कोलकाता के साथ लंबे समय तक रहने वाले अभिषेक नायर को टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया जाना तय है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नायर को इस फैसले के बारे में पिछले सप्ताह ही बता दिया गया था। हालांकि, इसका आधिकारिक एलान कुछ ही दिनों में किया जा सकता है।
टीम इंडिया में भी किया काम
नायर 2024 में गंभीर के साथ ही केकेआर में थे। यहीं से वह टीम इंडिया में गंभीर के साथ गए थे लेकिन एक साल बाद उनका कार्यकाल खत्म कर दिया गया। इसके बाद वह कोलकाता ने बतौर सपोर्ट स्टाफ आए और अब टीम के हेड कोच नियुक्त कर दिए गए हैं। नायर लंबे समय से इस टीम के साथ हैं। टीम की सफलता में और इसे बनाने में उनका योगदान काफी है। जब वह टीम इंडिया को कोचिंग स्टाफ से विदा हुए थे तभी से ये चर्चा था कि उनका अगला ठिकाना केकेआर होगा।
होनी है मिनी ऑक्शन
अगले महीने नवंबर में आईपीएल-2026 में मिनी ऑक्शन होना है। इसे लेकर टीमें अपनी रणनीति बनाएंगी। ऐसे में नायर कोलकाता की रणनीति में अहम रोल निभाएंगे। कोलकाता का पिछले साल प्रदर्शन काफी खराब रहा था। टीम आठवें स्थान पर रही थी। इस सीजन टीम अपना चौथा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।