Ranji Trophy: अब्दुल समद ने वो किया जो अभी तक जम्मू एंड कश्मीर का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया, रचा इतिहास
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। जम्मू एंड कश्मीर से खेलने वाले वाले अब्दुल समद ने ओडि ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के घरेलू क्रिकेट में जम्मू एंड कश्मीर ज्यादा मजबूत टीम नहीं मानी जाती है। हालांकि इस टीम के कुछ खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में काफ चर्चित हैं। उनमें से ही एक खिलाड़ी हैं अब्दुल समद। समद ने वो काम कर दिया है जो जम्मू एंड कश्मीर की तरफ से अभी तक किसी ने नहीं किया था। समद ने ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मैच में ये कारनामा किया है।
समद ने बारबाती स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अपनी टीम की दोनों पारियों में शतक जमाए। वह एक ही रणजी ट्रॉफी मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले जम्मू एवं कश्मीर के पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले किसी और ने ये कारनामा नहीं किया था।
समद ने चलाया बल्ला
समद ने पहली पारी में मुश्किल हालात में टीम के लिए मैच बचाने वाली बल्लेबाजी की। दूसरी पारी में भी वह संकट के समय विकेट पर खड़े रहे। पहली पारी में समद ने 117 गेंदों पर छह चौके और नौ चौकों की मदद से 127 रन बनाए। समद की इस पारी के दम पर जम्मू एवं कश्मीर ने 270 रन बनाए। ओडिशा ने अपनी पहली पारी में 272 रन बना दो रनों की बढ़त ले ली।
ABDUL SAMAD vs ODISHA IN RANJI TROPHY:
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
- Hundred from 90 balls in first innings.
- Hundred from 105 balls in second innings.
Samad is making huge impacts ahead of the IPL auction 🔥🤯 pic.twitter.com/9aalJP21GV
समद ने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और नाबाद 108 रन बनाए। अपनी पारी में इस बार उन्होंने 100 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। 108 गेंदों का सामना करते हुए समद ने छह छक्के और पांच चौके मारे। जम्मू एवं कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 270 रनों पर घोषित कर ओडिशा को 272 रनों का टारगेट दिया।
आईपीएल में दिखाई चमक
समद यूं तो भारतीय क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम हैं। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं और इसी टीम से खेलते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनाई। समद की तूफानी बल्लेबाजी ने कई बार हैदराबाद को मैच जिताए और अच्छी स्थिति में पहुंचाया। अभी तक खेले 50 आईपीएल मैचों में समद ने 146.08 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं। उनके नाम दो विकेट भी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।