Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    41 की उम्र में Ab De Villiers ने बाउंड्री पर दिखाया जबरदस्‍त कारनामा, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला Video

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 02:39 PM (IST)

    एबी डीविलियर्स के एक कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। डीविलियर्स ने साबित किया कि उम्र महज एक आंकड़ा है। इमरान ताहिर की गेंद पर यूसुफ पठान ने वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट खेला। एबी डीविलियर्स ने बाउंड्री के पास स्‍लाइड लगाते हुए गेंद लपकी और अपने साथी की ओर बढ़ा दी जिसने डाइव लगाकर कैच लपका।

    Hero Image
    एबी डीविलियर्स ने यूसुफ पठान का शानदार कैच लपका

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स इस समय वर्ल्‍ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में खेल रहे हैं। डीविलियर्स ने अपनी गजब की फिटनेस का परिचय देते हुए एक रिले कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीडी ने इस मुकाबले में बल्‍ले से भी कमाल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस को इंडिया चैंपियंस पर डकवर्थ लुईस पद्यति के आधार पर 88 रन से जीत दिलाई। चलिए तो आपको बताते हैं कि डीविलियर्स ने फील्डिंग के दौरान क्‍या करिश्‍मा किया।

    डीविलियर्स का हैरतअंगेज कारनामा

    इमरान ताहिर पारी का आठवां ओवर कर रहे थे। उनके ओवर की पहली गेंद पर यूसुफ पठान ने वाइड लांग ऑन की दिशा में हवाई शॉट लगाया। एबी डीविलियर्स लांग ऑन से दौड़ते हुए गए और स्‍लाइड लगाकर गेंद लपकी। एबीडी को एहसास हुआ कि उनका शरीर बाउंड्री लाइन से टकरा सकता है।

    यह भी पढ़ें- WCL: 203 के स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी करके AB De Villiers ने मचाया कोहराम, इंडिया चैंपियंस ने झेली शर्मनाक शिकस्‍त

    ऐसे में उन्‍होंने अपने दिमाग का उपयोग किया और गेंद बाएं ओर हवा में उछाल दी। वहां मौजूद सारेल इरवी ने दाएं ओर डाइव लगाकर कैच पूरा किया। एबी डीविलियर्स की उम्र 41 हो चुकी है और उनकी गजब की फिटनेस ने साबित किया कि उम्र महज एक आंकड़ा हैं।

    बल्‍ले से भी किया कमाल

    यह मुकाबला पूरी तरह एबी डीविलियर्स के नाम रहा। फील्डिंग में करतब बाजी से पहले वो बल्‍ले से कोहराम मचा चुके थे। डीविलियर्स ने केवल 30 गेंदों में चार चौके और तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। उन्‍होंने 203.33 के स्‍ट्राइक रेट से यह रन बनाए।

    एबी डीविलियर्स की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए। फिर बारिश के कारण इंडिया चैंपियंस को 18.2 ओवर में 200 रन बनाने का संशोधित लक्ष्‍य मिला। इंडिया चैंपियंस 18.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन बना सकी। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस के आधार पर मुकाबला 88 रन से अपने नाम किया।

    यह भी पढ़ें- 'वहां जहरीले लोग थे', एबी डिविलियर्स ने अपनी पुरानी IPL टीम को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा, मच गया हड़कंप