Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबी डिविलियर्स ने टॉप-10 ODI बल्लेबाजों को दी रैंकिंग, भारतीय खिलाड़ी को मिली टॉप पोजीशन तो कंगारू दिग्गज रहा सबसे नीचे

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:10 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने 21वीं सदी के टॉप 10 बल्लेबाजों को रैंकिंग दी। मोईन अली और आदिल राशिद के पॉडकास्ट में डिविलियर्स यह ब्लाइंड गेम खेला गया। दोनों ने दस खिलाड़ियों के नाम लिए और डिविलियर्स से उन्हें रैंकिंग देने को कहा। इस मजेदार गेम में डिविलियर्स ने खुद को सचिन से ऊपर रखा।

    Hero Image
    एबी डिविलियर्स ने 21वीं सदी के टॉप-10 बल्लेबाजों को दी रैंकिंग। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स को 21वीं सदी के शीर्ष 10 वनडे बल्लेबाजों की बिना सोचे-समझे रैंकिंग देने के लिए कहा गया था। इस पर एबी डिविलियर्स ने खुद को सचिन तेंदुलकर से ऊपर रख सभी को चौंका दिया। डिविलियर्स की इस रैंकिंग में चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली और आदिल राशिद ने 'बियर्ड बिफोर विकेट' पॉडकास्ट में 41 वर्षीय डिविलियर्स से टॉप टेन बल्लेबाजों को रैंकिंग देने के लिए कहा। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने डिविलियर्स को यह नहीं बताया कि वो दस बल्लेबाज कौन हैं। शो को होस्ट कर रहे मोईन अली और राशिद ने डिविलियर्स से ब्लाइंड गेम खेला।

    'मुश्किल में पड़ जाऊंगा'

    दोनों की लिस्ट में पहला नाम कोई और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का था। इसके बाद डिविलियर्स ने जो कहा उस पर सभी जमकर हंसने लगे। डिविलियर्स ने कहा, लो, फिर से शुरू हो गया, मुझे पहले ही हेडलाइन दिख रही हैं। अगर मैं 9वें नंबर पर चला गया तो मुश्किल में पड़ जाऊंगा।'

    हाशिम अमला को दी पांचवीं रैंकिंग

    डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर को नंबर-4 पर रखा। दूसरा नाम हाशिम अमला का निकला। इस पर डिविलियर्स ने अपने हमवतन को सचिन से ठीक नीचे पांचवें नंबर पर रखा। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को मास्टर ब्लास्टर से ठीक ऊपर तीसरे नंबर पर जगह दी।

    एबी डिविलियर्स की 2000 के बाद वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग

    1. विराट कोहली

    2. एबी डिविलियर्स

    3. रिकी पोंटिंग

    4. सचिन तेंदुलकर

    5. हाशिम अमला

    6. रोहित शर्मा

    7. एमएस धोनी

    8. कुमार संगकारा

    9. बाबर आजम

    10. डेविड वार्नर

    बाबर आजम को 9वें स्थान पर रखा

    विराट कोहली का नाम आने पर उन्हें पहले स्थान दिया। डिविलियर्स ने रोहित और धोनी को क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर चुना। लिस्ट में अंतिम तीन नाम कुमार संगकारा, बाबर आजम और डेविड वार्नर थे। उन्हें क्रमशः 8वीं, 9वीं और 10वीं रैंक दी। जब उनका नाम लिस्ट में आया तो एबी डिविलियर्स ने खुद को दूसरे स्थान पर जगह दी।

    यह भी पढ़ें- ‘Rahul Dravid को जानबूझकर हटाया गया…’, AB de Villiers का चौंकाने वाला खुलासा

    यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स नहीं मानते विराट कोहली को बेस्ट, टॉप-5 क्रिकेटरों में नहीं दी किंग को जगह, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

    comedy show banner
    comedy show banner