Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटरों ने बॉलीवुड सुपरस्टार्स Aamir-Ranbir को आपस में भिड़ाया, हार्दिक-बुमराह ने जमकर लिए मजे- Video

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 01:34 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान और रणबीर कपूर एक विज्ञापन के लिए साथ आए। दोनों ने एक दूसरे को जमकर ताने मारे और एक दूसरे को खूब चिढ़ाया जिसका वीडियो मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा ने शेयर किया। भारतीय क्रिकेटर्स ने आमिर-रणबीर को आपस में भिड़ाया जिसके बाद अंत में बीच बचाव करने रोहित शर्मा आए। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    Dream 11: Ranbir Kapoor और Aamir Khan के बीच नोकझोंक?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) की बात हो और राइवलरी ना देखने को मिले ऐसा भला कहां हो सकता है। 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होने जा रहा है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी फैंस अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों को चीयर करने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के कप्तान और मुंबई इंडियंस के स्टार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वीडियो में देखने को मिला कि बॉलीवुड सुपरस्टार्स आमिर खान-रणबीर कपूर आपस में भिड़ रहे हैं। भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से लेकर हार्दिक-बुमराह तक हर कोई उन्हें भड़का रहा है। हालांकि, ये वीडियो प्रमोशनल गेमिंग ऐप के लिए बनाया गया है।

    Ranbir Kapoor और Aamir Khan के बीच नोकझोंक?

    दरअसल, वीडियो में दिखा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आमिर खान एक दूसरे को भारी-भरकम चैलेंज करते दिख रहे हैं। यह एक विज्ञापन के लिए साथ नजर आए हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि वह दोनों एक दूसरे को जमकर ताने मार रहे हैं।

    आमिर ने रणबीर कपूर को रणवीर सिंह कहकर चिढ़ाया तो रणबीर (Ranbir Kapoor) ने आमिर को सठिया गए हैं तक कह डाला। दोनों का ये मजेदार नोकझोंक काफी दिलचस्प हैं।

    यह भी पढ़ें: Anil Kapoor की नकल करने के चक्कर में बहुत पछताए थे Aamir Khan, घर जाकर फूट-फूटकर रोए थे 'दंगल' एक्टर

    VIDEO तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहा VIRAL

    वीडियो की शुरूआत में आमिर खान और रोहित शर्मा को साथ खड़े हुए दिखाया गया। आमिर वहां रोहित शर्मा के ऑस्‍ट्रेलिया में जड़े शतक को अपना पसंदीदा बताते हैं। इतने में ऋषभ पंत बीच में आकर कहते हैं कि आमिर भाई एक फोटो मिलेगा क्या? नहीं वो रणबीर के साथ, बहुत बड़ा फैन हूं उसका। पीछे खड़े रोहित शर्मा मुंह पर हाथ रखकर मुस्‍कुराने लगते हैं।

    पंत की बात सुन आमिर चौंकने वाले रिएक्शन देते हुए स्माइल करते हैं और कहते हैं कि अरे फोटो क्या पप्पी भी देगा, अपना ही बच्चा है। आ जा चल। आमिर इसके बाद रणबीर के पास जाकर कहते हैं ऋषू तुम्हारी जेनरेशन का सबसे बड़ा स्टार, रणवीर सिंह। 

    "60 के हो गए 'सठिया' गए"

    इस पर रणबीर जवाब देते हैं- सिंह नहीं कपूर। आमिर कहते हैं कि दोनों ही हैंडसम मुंडे हैं। एक ही बात। रणबीर को आमिर की बात पसंद नहीं आती और वो हार्दिक पांड्या के सामने भड़कते हुए कहते हैं कि अगर मैं इन्‍हें सलमान खान कहूं तो। तभी कैमरा आमिर की तरफ जाता है, जो कहते हैं कि मुझे सलमान कह दे, कौन सा फर्क पड़ता है, बस अरबाज मत कहना। पीछे से अरबाज खान आकर कहते हैं कि सोहेल पर बिल फाड़ देता। तभी आमिर बात संभालते हुए कहते हैं कि मैं तेरी तारीफ ही कर रहा था।

    इस दौरान रणबीर भारतीय स्पिनर आर अश्विन को कहते हैं कि 60 के हो गए है सठिया गए हैं, इनको रिटायर हो जाना चाहिए। तब अश्विन कहते हैं कि वैसे 40 के आसपास भी रिटायर हो सकते हैं। रणबीर बात को अपने ऊपर लेते हैं, लेकिन अश्विन इशारा करते हैं कि मैं अपनी बात कर रहा हूं। याद हो कि अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के बीच अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। 

    Rohit Sharma ने रणबीर-आमिर के भारी-भरकम चैलेंज के बीच बचाव में आए रोहित

    वीडियो के अंत में पंत को आमिर खान कहते हैं कि आजकल के यंगस्टर्स इनका इगो इनके बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन से ज्यादा होता है। इतने में रणबीर कपूर चिल्लाते हुए आते हैं और कहते हैं कि सुनाई दे रहा है मुझे बहरा नहीं हूं मैं। मेरा सर घूम रहा है। आमिर कहते फिर कि सर तो मैं हूं तेरा।

    इस बीच रोहित शर्मा बीच बचाव करते हुए कहते हैं कि ये भी कोई लड़ने की जगह हैं। आमिर फिर बोलते हैं कि सही कहा कप्तान ने फील्ड पर सेटल करते हैं। आमिर खान 11 Vs Ranbir Singh 11। रणवीर फिर उन्हें सुधारते हुए कहते हैं कि सिंह नहीं कपूर। आमिर फिर कहते मेरी टीम में रिशु मेरी टीम में। रणबीर फिर हिटमैन को IPL 2025 के लिए अपनी टीम में चुनते हैं। 

    अंत में हार्दिक बमराह को कहते हैं कि तू किसकी टीम चुनेगा, तो बुमराह कहते हैं कि इससे अच्छा मैं रिटायर ही हो जाऊं।

    comedy show banner