Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs SA: रायपुर में सुरक्षा घेरा तोड़कर फैन स्‍टेडियम में घुसा, कोहली का पैर छू लौट आया बाहर

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 08:38 PM (IST)

    भारत की पारी के दौरान मैदान की सुरक्षा भेदकर एक फैन पिच तक पहुंच गया। तुरंत ही सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और फैन को मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके चलत ...और पढ़ें

    Hero Image

    फैन ने छुए विराट कोहली के पैर। फोटो- सोशल मीडिया

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए। खेल शुरू होने से पहले एक अजीबो-गरीब घटना घटी, जिसे देख सभी हैरान रह गए। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने मामला संभाल लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत की पारी के दौरान मैदान की सुरक्षा भेदकर एक फैन पिच तक पहुंच गया। तुरंत ही सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और फैन को मैदान से बाहर ले जाया गया। इसके चलते मैच में थोड़ी देर के लिए व्यवधान उत्पन्न हुआ। फैन ने कोहली के पैर छुए। इससे पहले रांची में जब विराट कोहली ने शतक पूरा किया था तो एक फैन मैदान के अंदर घुस गया था और कोहली के पैर छुए थे।

    भारत की पारी के दौरान हुई घटना

    मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत के लिए रोहित और जायसवाल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। इस साझेदारी को नांद्रे बर्गर ने रोहित शर्मा को आउट कर तोड़ा।

    इसके बाद जायसावल भी पवेलियन लौट गए। मार्को यान्सन ने जायसवाल को आउट किया। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने मोर्चा संभलते हुए भारतीय टीम की वापसी कराई। दोनों ने शतकीय पारी खेली।

    कोहली-ऋतुराज ने जड़े शतक

    ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। वह 105 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने अपने वनडे करियर की 53वीं सेंचूरी पूरी की। वह 102 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार बने। वॉशिंगटन सुंदर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए।

    कप्तान केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए आखिरी कुछ ओवरों में तेज से रन बनाए। दोनों के बीच नाबाद 64 रन की पारी खेली। राहुल ने लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी। वह 66 रन बनाकर नाबाद रहे। जडेजा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया।

    यह भी पढे़ं- IND vs SA: 11वीं बार लगातार... विराट कोहली ने बैक-टू-बैक शतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सचिन की कर ली बराबरी