Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का स्‍क्‍वाड आपको याद है? जानिए उस टीम के कितने खिलाड़ी क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 08:56 PM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को फाइनल में 180 रन से मात दी थी। उस वक्त भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली थे। अब 8 साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होना है। चलिए आपको बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के कितने खिलाड़ी संन्‍यास ले चुके हैं।

    Hero Image
    Champions Trophy 2017 में भारतीय स्क्वाड के 6 खिलाड़ी ले चुके संन्यास (PC- X)

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Champions Trophy 2025: भारतीय टीम का टेस्‍ट प्रारूप में हाल ही में प्रदर्शन खराब रहा, लेकिन टीम नीली जर्सी पहनकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाने को बेकरार है। भारतीय टीम ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, जबकि 2017 में उसे रनर्स-अप रहकर संतुष्‍ट होना पड़ा था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्‍तान है, लेकिन भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के कारण अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर वह दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई हो जाती है तो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी टीम इंडिया न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड का एलान करेगा।

    बता दें कि साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया उपविजेता रही थी। विराट कोहली की कप्तानी में उस वक्त कई दिग्गज खिलाड़ी टीम में थे, लेकिन इस बार काफी स्क्वाड में कुछ दिग्गजों को मिस किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे उन 6 खिलाड़ियों के नाम, जिन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास ले लिया हैं।

    Champions Trophy 2017 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे 6 दिग्गज, जिन्होंने अब ले लिया संन्यास

    6. एमएस धोनी (MS Dhoni)

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 15 अगस्त 2010 को संन्यास का एलान किया। उन्होंने साल 2019 विश्व कप में अपना आखिरी इंटरनेशनलमैच खेला था। वहीं, साल 2013 में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। वहीं, 2017 में वह विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेले थे।

    5. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

    युवराज सिंह ने टीम इंडिया में 7 महीने बाद वापसी की थी। उन्हें 2017 में वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान ड्रॉप कर दिया गया था। 2017 में वह यो-यो टेस्ट खेलने में फेल हो गए थे। उन्होंने इसके कुछ महीने बाद टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन उन्हें फिर मौका नहीं मिला। इसके बाद युवराज ने 2019 जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शमी की वापसी और Sanju Samson का कटेगा पत्‍ता! जानें किस दिन हो सकता भारतीय टीम का एलान

    4. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)

    शिखर धवन साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा रहे थे, जहां उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। धवन ने पांच मैचों में 338 रन बनाए थे। दो साल पहले 2019 विश्व कप में भी धवन ने खेला था। साल 2023 से वह नेशनल टीम से अपनी जगह खो बैठे थे और वह साल 2023 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे। अब गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

    3. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

    दिनेश कार्तिक 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें मनीष पांडे की इंजरी के बाद टीम में शामिल किया गया था। वह साल 2019 विश्व कप स्क्वाड का हिस्सा थे और साल 2022 में टी20 विश्व कप टीम का भी हिस्सा रहे। उन्हें टी20 विश्व कप के बाद ड्रॉप कर दिया गया था। कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट टीम से आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का एलान किया।

    2. केदार जाधव (kedar Jadhav)

    केदार जाधव चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने साल 2019 वनडे विश्व कप खेला और केदार ने साल 2020 से अपनी जगह गंवा दी। जून 2024 में केदार जाधव ने संन्यास का एलान किया। उन्होंने 73 वनडे और 9 टी20I मैच खेले।

    1. आर अश्विन (R Ashwin)

    आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने टेस्ट से संन्यास का एलान किया।

    यह भी पढ़ें: न बैठने की व्‍यवस्‍था न बनी सड़क, ऐसे Champions Trophy 2025 का आयोजन कराएगा पाकिस्‍तान; देखें Video