Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: भारत की तीसरे टी20 में हार की 5 बड़ी वजह, कप्‍तान सूर्या को अपने इस फैसले पर होगा तगड़ा पछतावा

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 06:00 AM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को निरंजन शाह स्टेडियम में हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाए और 171 स्‍कोर बनाया। 172 रन चेज करने उतरी मैन इन ब्‍लू 145 रन ही बना सकी। ऐसे में आइए भारत के हार के 5 कारण जानते हैं।

    Hero Image
    भारतीय टीम को 26 रन से मिली हार। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वरुण चक्रवर्ती के फाइफर के बाद भी भारतीय टीम को तीसरे टी20 में हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्‍लैंड ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को 26 रन से हराकर सीरीज में वापसी की। तीसरे टी20 में हार की वजह कप्‍तान सूर्यकुमार यादव के कुछ फैसले रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 पेसर के साथ उतरी टीम

    भारतीय टीम मुकाबले में 1 पेसर के साथ उतरी। अर्शदीप सिंह को इस मैच के लिए आराम दिया गया। उनकी जगह मोहम्‍मद शमी को अंतिम 11 में जगह मिली। शमी ने करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्‍होंने 3 ओवर गेंदबाजी की और 25 रन खर्च किए दिए। हालांकि, तेज गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आए।

    वॉशिंगटन सुंदर को दिया 1 ओवर

    राजकोट की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वॉशिंगटन सुंदर को 1 ओवर ही गेंदबाजी दी गई। इतना ही नहीं सुंदर ने बल्‍लेबाजी में भी काम खराब किया। उन्‍होंने 15 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 6 रन बनाए। इससे भारतीय बल्‍लेबाजी पर दबाव आ गया।

    ध्रुव जुरेल नंबर 8 पर उतरे

    विकेटकीपर बल्‍लेबाज ध्रुव जुरेल को 8 नंबर पर बल्‍लेबाजी का मौका मिला। ऐसे में वह कुछ खास नहीं कर पाए। जुरेल ने 4 गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाए। जुरेल को 5-6 नंबर पर भी भेजा जा सकता था।

    सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर आए

    पिछले मैच के हीरो तिलक वर्मा के बैटिंग ऑर्डर में इस मैच में बदलाव हुआ। दूसरे टी20 में 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को तीसरे मैच में 4 नंबर पर भेजा गया। वहीं फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए। ऐसे में दोनों ही बैटर कुछ खास नहीं कर पाए। स्‍काई ने 7 गेंदों पर 14 रन और तिलक वर्मा ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए।

    पार्टन‍रशिप की कमी

    तीसरे टी20 में भारत की बल्‍लेबाजी में पार्टनरशिप की कमी देखने को मिली। टीम नियमित अंतराल में विकेट खोली चली गई। इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्‍लेबाजों को संभलने तक का मौका नहीं दिया। अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने पार्टनरशिप की कोशिश जरूर की, लेकिन वह नाकाम रहे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्‍लैंड ने राजकोट में रोका भारतीय टीम का विजयी रथ, सीरीज में अपनी उम्‍मीदें जीवित रखीं