Champions Trophy Countdown: चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के टॉप 5 बेस्ट मैच, भारत-पाकिस्तान की इन भिड़ंत को आजतक नहीं भूल पाए फैंस
Champions Trophy History Best 5 matches स्पोर्ट्स डेस्क नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है।19 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमें कुल 15 मैच खेलेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Champions Trophy History Best 5 matches: स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है। 2017 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन होना है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है।
19 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 8 टीमें कुल 15 मैच खेलेगी। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। ऐसे में आज आइए बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के 5 बेस्ट मैच।
ICC Champions Trophy के इतिहास के 5 बेस्ट मैच
1. भारत बनाम पाकिस्तान (2017)
साल 2017 में भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रन का लक्ष्य दिया था।
इसके जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में महज 158 रन पर ढेर हो गई। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के एकतरफा फाइनल में पाकिस्तान ने 180 रन से जीत दर्ज की और चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब अपने नाम किया।
2. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2013)
चैंपियंस ट्रॉफी में साल 2013 में न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका को कीवी टीम ने 138 रनों पर ढेर कर दिया था। फिर छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 36.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल किया। कीवी टीम की शुरुआत भी खराब रही। टीम की तरफ से सिर्फ मार्टिन गुप्टिल ने 25 रन की पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: Jos Buttler की बुरी किस्मत, इंडिया से सीरीज हारे; Champions Trophy से स्टार खिलाड़ी को गंवा दिया
3. साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (2009)
साल 2009 में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 323 रन बनाए। ओवासिस शाह ने 98 रन की पारी खेली थी।
इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 141 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और स्टु्र्अट ने 3-3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी और इस जीत से इंग्लैंड की टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी।
4. इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज (2004)
साल 2004 में द ओवल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया, जिसमें मार्कस (Marcus Trescothick) के बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड की टीम खिताब नहीं जीत पाई। 218 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस मैच को विंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट से जीत लिया था।
5. भारत बनाम साउथ अफ्रीका (2002)
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच कोलंबो में खेला गया था। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली थे, जिन्होंने इस मैच में 58 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 59 रन बना लिए थे। राहुल द्रविड़ ने 49 रन बनाए थे। युवराज सिंह के बल्ले से 62 रन की पारी निकली थी।
इस तरह भारत ने 9 विकेट खोकर 261 रन बना लिए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम हर्शले गिब्स के 116 रन की पारी और जैक्स कैलिस की 97 रन के बावजूद 50 ओवर में 251 रन पर ढेर हो गई। इस मैच को टीम इंडिया ने 10 रन से जीत लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।