3 गेंद और 4 विकेट... पाकिस्तान क्रिकेट में घटी दुर्लभ घटना, इस तरह आउट होने वाले पहले पाक खिलाड़ी बने सऊद शकील
पाकिस्तान में इन दिनों प्रेसीडेंट ट्रॉफी ग्रेड-I का फाइनल खेला जा रहा है। रावलपिंडी में आयोजित फाइनल में एक दुर्लभ घटना घटी। सऊद शकील ऐसे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने जिन्हें टाइम आउट करार दिया गया है। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सातवें ऐसे बल्लेबाज बने जो टाइम आउट हुए। प्रेसीडेंट ट्रॉफी ग्रेड-I के फाइनल में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सऊद शकील प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्हें टाइम आउट करार दिए गए। यह दुर्लभ घटना पाकिस्तान प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-I 2024-25 में घटी। बुधवार को रावलपिंडी में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन की टीम आमने-सामने हुई। सऊद शकील टाइम आउट होने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान में इस समय प्रेसीडेंट ट्रॉफी ग्रेड-I का फाइनल मुकाबला स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच रावलपिंडी में आयोजित है। सऊद शकील स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान टीम का हिस्सा हैं। उनकी टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 205 रनों पर ही सिमट गई।
President's Trophy Grade-I 2024-25 Final
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) March 5, 2025
PTV's Muhammad Shahzad bagged his maiden first-class fifer including a hat-trick against SBP in the President's Trophy Grade-I final at Rawalpindi Cricket Stadium. pic.twitter.com/w3FzKstQlF
शहजाद ने ली हैट्रिक
टीम की शुरुआत अच्छी रही। इमरान बट्ट और रमीज अजीज ने पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी। इमरान ने बेहतरीन 89 रन और रमीज ने 40 रनों की पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन दोनों के आउट होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई।
शकील हुए टाइम आउट
उमर अमीन और फवाद आलम दो बल्लेबाज थे जिन्हें शहजाद ने आउट किया। इसके बाद इरफान खान को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सऊद शकील उतरे, लेकिन वह डगआउट में देर से बाहर आए। वह निर्धारित तीन मिनट के अंदर स्ट्राइक नहीं ले पाए।
एंजेलो मैथ्यूज पर हुई थी बहस
इसके बाद विरोधी टीम के कप्तान अमद बट ने अपील की और अंपायर ने उन्हें टाइम आउट दे दिया। ऐसे में तीन गेंद पर चार विकेट गिरे। वहीं, सऊद शकील पहले ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में टाइम आउट हुए हैं। बता दें कि श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिए जाने का मामला सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था।
वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिया गया था। वह तैयार हो गए थे लेकिन उनका हेलमेट टूटा हुआ था, जिसे वह लेने में देरी कर बैठे। बांग्लादेश के कप्तान की अपील पर अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।