Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1983 विश्वकप के हीरो रहे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Sandeep Patil को सीने में दर्द की शिकायत, पहुंचे अस्पताल

    By Jagran NewsEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 05:26 PM (IST)

    डॉ अजीत देसाई की सलाह पर डॉ श्रीनिवास देसाई द्वारा जसलोक अस्पताल में एक सीटी एंजियो किया गया था। जहां पाटिल के अनुसार “मुख्य लाइन में कुछ कैल्शियम जमा पाए गए थे।” रिपोर्ट नॉर्मल आने पर 1983 विश्वकप विजेता काफी खुश नजर आए।

    Hero Image
    संदीप पाटिल को सीने में दर्द की शिकायत। फोटो मिड डे

    नई दिल्ली, जेएनएन। 1983 विश्वकप में भारत की जीत के हीरों रहे संदीप पाटिल को सोमवार रात सीने में तकलीफ महसूस हुई थी। गुरुवार को डॉक्टर ने एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई। इस पर पूर्व बल्लेबाज अपने दोस्त डॉ. वैभव कासोडेकर अंधेरी ईस्ट के होली स्पिरिट अस्पताल पहुंचे। जहां उनका चेकअप किया गया और सभी रिपोर्ट्स नार्मल आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड-डे के अनुसार संदीप पाटिल अपने स्वास्थ्य पर आए बाउंसर से परेशान नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारी 1983 की विश्वकप विजेता टीम ने यश को खो दिया और फिर कपिल देव को दिल की समस्या हो गई। अब यह मैं हूं, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह 66 साल पुरानी मशीन है, इसको बस सर्विसिंग की जरूरत है।”

    डॉक्टरों ने किए गए कई सारे टेस्ट

    डॉ अजीत देसाई की सलाह पर, डॉ श्रीनिवास देसाई द्वारा जसलोक अस्पताल में एक सीटी एंजियो किया गया था। जहां पाटिल के अनुसार, “मुख्य लाइन में कुछ कैल्शियम जमा पाए गए थे।” रिपोर्ट नॉर्मल आने पर 1983 विश्वकप विजेता काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि किसी को भी अपने स्वास्थ्य के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहिए।

    यशपाल शर्मा का कार्डियक अरेस्ट से हो चुका है निधन

    गौरतलब हो कि यशपाल शर्मा का जुलाई 2021 में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था। उन्होंने विश्वकप जीतने में अहम रोल अदा किया था। वहीं, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव को भी दिल की समस्या से दो चार होना पड़ा था। ऐसे में संदीप पाटिल ने लोगों को सलाह दी है कि स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें।

    यह भी पढ़ें- IND vs BAN: सेलेक्टर को सरेंडर होने पर किया मजबूर, कैफ ने दी इस खिलाड़ी के टीम वापसी पर प्रतिक्रिया

    यह भी पढ़ें- Smriti Mandhana की पारी से सुपर ओवर के रोमांच में जीता था भारत, अब रैंकिंग में भी लगाई छलांग