Smriti Mandhana की पारी से सुपर ओवर के रोमांच में जीता था भारत, अब रैंकिंग में भी लगाई छलांग
ICC Women T20I Rankings ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में प्लेयर ऑफ द मैच रही स्मृति मंधाना को 11 रेटिंग अंक प्राप्त हुए। इसकी मदद से वह करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने के लैंडमार्क तक पहुंचने में सफल हुईं हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ICC Women T20I Rankings भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) मंगलवार को जारी आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 741 अंक साथ तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ 827 अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं। उनकी हमवतन बेथ मूनी 773 रेंटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में प्लेयर ऑफ द मैच रही स्मृति मंधाना को 11 रेटिंग अंक प्राप्त हुए। इसकी मदद से वह करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करने के लैंडमार्क तक पहुंचने में सफल हुईं हैं। मुंबई में भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले दो मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ रैंकिंग में नई नंबर 1 हैं।
मैक्रग्राथ नंबर वन बनने वाली 12वीं खिलाड़ी
27 वर्षीय ताहलिया मैकग्राथ ने पहले दो टी20 मैच में 40 और नाबाद 70 रन की पारी खेली। हमवतन मेग लैनिंग और बेथ मूनी के साथ-साथ मंधाना को पछाड़कर महिला टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली चौथी ऑस्ट्रेलियाई और 12वीं बल्लेबाज बन गईं।
शैफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिक्स भी भी टॉप 10 में
गौरतलब हो कि, भारत की सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा 18 मैचों के बाद शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल हुई हैं। वहीं जेमिमा रॉड्रिक्स ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। भारत की दोनों बल्लेबाज, शैफाली और जेमिमा रॉड्रिक्स टॉप 10 टी20I बल्लेबाजों की सूची में शामिल क्रमशः छठे और नौवें स्थान पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।