Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup T20: भारत के खिलाफ खेलने को तैयार 12 भारतीय मूल के क्रिकेटर, हांगकांग में शामिल प्लेयर खेल चुका है रणजी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:07 PM (IST)

    एशिया कप 9 से 27 सितंबर तक टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। भारत इस ट्रॉफी को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ग्रुप चरण में उनका सामना पाकिस्तान यूएई और ओमान से होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 भारतीय मूल के क्रिकेटर भारत के खिलाफ खेलेंगे। मजेदार बात यह है कि हांगकांग का एक खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा ले चुका है।

    Hero Image
    ओमान और यूएई टीम में भारतीय मूल के खिलाड़ी।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के लिए सभी 8 टीम ने अपने-अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। ग्रुप चरण में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, यूएई और ओमान से होगा। दिलचस्प बात यह है कि इस एशिया कप में यूएई और ओमान के लिए 12 भारतीय मूल के क्रिकेटर खेलेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगा। यूएई की टीम में हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, आर्यांश शर्मा और राहुल चोपड़ा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ये सभी भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं। ये सभी भारतीय टीम के के खिलाफ खेलने के लिये तैयार हैं।

    यूएई में 6 भारतीय मूल के खिलाड़ी

    यूएई के इन खिलाड़ियों में अलीशान शराफू भी अच्छी फॉर्म में हैं। मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 51 गेंद पर 68 रन बनाए थे। राहुल चोपड़ा भी अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अफगानिस्तान दमदार प्रदर्शन किया था।

    ओमान टीम में 6 खिलाड़ी भारतीय मूल के

    भारत का आखिरी ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में ओमान के खिलाफ होगा। दोनों टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगी। ओमान के 6 खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं जो अपने जन्मस्थान के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगे।

    भारतीय मूल के क्रिकेटरों की लिस्ट-

    यूएई- हर्षित कौशिक, सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पाराशर, अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा

    ओमान- विनायक शुक्ला, आर्यन बिष्ट, जतिंदर सिंह, आशीष ओडेदरा, करण सोनावले, समय श्रीवास्तव

    हांगकांग- अंशुमन रथ, आयुष शुक्ला, किंचित शाह।

    रणजी खेल चुका है यह खिलाड़ी

    हांगकांग भी एशिया कप में भाग ले रहा है। उसे बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी टीम के तीन खिलाड़ी शामिल हैं। हांगकांग की टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज अंशुमन रथ रणजी ट्रॉफी में ओडिशा की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। अंशुमान रथ के अलावा आयुष शुक्ला और किंचित शाह भी हांगकांग टीम का हिस्सा हैं।

    यह भी पढ़ें- अब और महंगा हो जाएगा टीम इंडिया को स्पांसर करना, BCCI ने जर्सी स्पांसर की दरों में किया गजब का इजाफा

    comedy show banner
    comedy show banner