अब और महंगा हो जाएगा टीम इंडिया को स्पांसर करना, BCCI ने जर्सी स्पांसर की दरों में किया गजब का इजाफा
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को प्रायोजित करना अब और महंगा होगा। बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज और बहुपक्षीय टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच अलग-अलग दरें तय कर दी है। ये नई दरें आईसीसी और एसीसी द्वारा स्वीकृत प्रतियोगिताओं पर लागू होंगी। ड्रीम11 के हटने के बाद बीसीसीआई ने मुख्य प्रायोजक के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।

नई दिल्ली, पीटीआई: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी को अब प्रायोजित करना और महंगा हो जाएगा, क्योंकि बीसीसीआई ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए दाम प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय टूर्नामेंट में प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपये कर दिए हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, नई दरें आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा स्वीकृत और आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं पर लागू होंगी। रिपोर्ट में उद्योग से जुड़े सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ये आंकड़े मौजूदा दरों से थोड़े ज्यादा हैं।
पहले ये थी दरें
पहले द्विपक्षीय मैचों के लिए 3.17 करोड़ रुपये और बहुपक्षीय मैचों के लिए 1.12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता था। यह बदलाव ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम, 2025 के आने के बाद ड्रीम11 के जर्सी प्रायोजक के रूप में हटने के बाद हुआ है। सरकार द्वारा हाल ही में पारित ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन अधिनियम, 2025 के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम के प्रमुख प्रायोजक ड्रीम11 का अनुबंध रद्द कर दिया।
यह संशोधन आगामी एशिया कप के समाप्त होने के बाद ही लागू होगा। हालांकि, बीसीसीआई को 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होने का अनुमान है। बोली के परिणाम के आधार पर अंतिम आंकड़ा अधिक भी हो सकता है। नई दरें आगामी एशिया कप के बाद से प्रभावी होंगी। बीसीसीआई संभावित रूप से प्रति मैच 400 करोड़ रुपये से अधिक कमा सकता है। हालांकि, अंतिम आंकड़ा बोली के परिणाम के आधार पर अधिक हो सकता है। ड्रीम11 के हटने के बाद भारतीय टीम के मुख्य प्रायोजक अधिकारों के लिए बीसीसीआ ने मंगलवार को बोलियां आमंत्रित कीं।
बिना प्रयोजक के खेलेगी टीम इंडिया
ड्रीम11 के हटने के बाद से भारत के पास कोई मुख्य प्रायोजक नहीं है और इसी कारण टीम इंडिया नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में बिना मुख्य प्रायोजक के खेलेगी। टीम इंडिया एशिया कप के लिए दुबई पहुंच गई है। इस बार टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत मौजूदा विजेता के तौर पर उतर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।