Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sachin Tendulkar: BCCI अध्यक्ष नहीं बनेंगे सचिन तेंदुलकर, तोड़ी चुप्पी और फैंस के लिए कही यह बात

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 07:50 PM (IST)

    अगला बीसीसीआई कौन होगा इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। सचिन तेंदुलकर को लेकर भी खबरें थीं कि वह अगले बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकते हैं। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने एक आधिकारिक बयान जारी सारी अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। उन्होंने बयान में कहा कि ऐसा कुछ नहीं। उन्होंने ऐसी खबरों पर ध्यान न देने की बात भी कही।

    Hero Image
    सचिन तेंदुलकर नहीं बनेंगे बीसीसीआई अध्यक्ष। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि वह बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ में नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाहें चल रही थीं कि मास्टर ब्लास्टर को रोजर बिन्नी की जगह लेने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, एसआरटी स्पोर्ट्स ने सचिन के हवाले से एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक बयान में कहा गया है, हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामित किए जाने के बारे में कुछ रिपोर्ट और अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वे निराधार अटकलों पर ध्यान न दें।

    रोजर बिन्नी का समाप्त हो गया है कार्यकाल

    बीसीसीआई अध्यक्ष का पद फिलहाल खाली है। क्योंकि, रोजर बिन्नी को इस साल की शुरुआत में 70 साल की आयु पूरी करने के बाद पद छोड़ना पड़ा था। बोर्ड के संविधान के अनुसार, कोई भी पदाधिकारी इस आयु सीमा के बाद पद पर नहीं रह सकता। इस बीच उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है।

    बड़े क्रिकेटर से किया जा रहा संपर्क

    पदाधिकारियों के चुनाव 28 सितंबर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में होंगे और ऐसी अटकलें हैं कि सर्वसम्मति से इस पद के लिए किसी बड़े क्रिकेटर से संपर्क किया जा सकता है। हाल ही में दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि एक दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के नाम पर भी इस शीर्ष पद के लिए विचार किया जा रहा है।

    2019 में शुरू हुआ था क्रिकेटर का अध्यक्ष बनना

    बता दें कि पूर्व क्रिकेटरों द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभालने का चलन 2019 में शुरू हुआ। जब सौरव गांगुली ने यह पद संभाला। बाद में भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य बिन्नी ने उनका स्थान लिया। हालांकि, तेंदुलकर के स्पष्टीकरण से बीसीसीआई के अध्यक्ष को लेकर रहस्य और बढ़ गया है। खिलाफ सेमीफाइनल में अपने आदर्श खिलाड़ी के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में यह उपलब्धि हासिल की।

    यह भी पढ़ें- Sachin Tendulkar: आज ही के दिन निकली थी सचिन के बल्ले से वो पारी, जिसके लिए उन्होंने 5 साल किया इंतजार

    यह भी पढ़ें- Asia Cup में सचिन तेंदलुकर का वो रिकॉर्ड जिसे आज तक छू नहीं पाया कोई, क्या इस बार होगा करिश्मा?