Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohit Sharma Video: एशिया कप के बाद एक्शन में नजर आएंगे रोहित शर्मा, वायरल वीडियो में दिखी फैंस को झलक

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:19 PM (IST)

    भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमर कस ली है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह नेट में बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट दिखे। उनके इस वीडियो ने संन्यास की अटकलों पर फिलहाल विराम लगा दिया है।

    Hero Image
    नेट में प्रैक्टिस करते दिखे रोहित शर्मा। फोटो- सोशल मीडिया

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। हाल ही में उन्हें नेट सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। इससे साफ हो रहा है कि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कमर कस ली है। नेट प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा पूरी तरह फिट दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके हेलमेट पर बीसीसीआई का लोगो भी दिखा रहा था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। फैंस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की आगामी वनडे सीरीज से पहले उनकी तैयारी की एक झलक मिल गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

    संन्यास की लगाई जा रही हैंं अटकलें

    रोहित शर्मा इस साल की शुरुआत में टेस्ट और टी20I मैचों से संन्यास लेने के बाद लगभग आठ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। क्रिकेट जगत में जहां इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा का आखिरी वनडे मैच हो सकता है।

    वहीं कप्तान रोहित शर्मा मैच के लिए तैयार रहने और सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के लिए योगदान देने के लिए कमर कसते हुए दिखे। रोहित ने वीडियो में कहा, मैं फिर से यहां हूं। यह वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। रोहित के 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में मेन इन ब्लू की कप्तानी करने की उम्मीद है।

    रोहित और कोहली के भविष्य की चर्चा

    रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी को अक्सर भारत की वनडे योजनाओं में प्रमुखता दी गई है। इस दौरे पर उनकी मौजूदगी ने इस बात पर चर्चा छेड़ दी है कि क्या यह 2027 के वनडे विश्व कप से पहले 50 ओवर के प्रारूप में भारत के इन दिग्गज बल्लेबाजों के लिए आखिरी मौका हो सकता है।

    धीरे-धीरे हट जाएंगे पीछे?

    खैर ये तो आने वाले महीनों में फिटनेस और फॉर्म यह तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे कि भारत के अनुभवी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में बने रहेंगे या अगली पीढ़ी के लिए धीरे-धीरे पीछे हट जाएंगे। फिलहाल, नेट पर रोहित के शानदार शॉट और हेलमेट पर बीसीसीआई का लोगो कुछ और ही कहानी बयां कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Rohit Sharma की तबीयत नहीं सही? देर रात अस्पताल में नजर आए; वायरल VIDEO से मची हलचल

    यह भी पढ़ें- Suryakumar Yadav का कप्‍तानी में कोई सानी नहीं, रोहित, विराट और धोनी से हर मामले में बेहतर; आंकड़े दे रहे गवाही