IND vs ENG 2nd Test: 'अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट...', सिराज ने शेयर की मन की बात
IND vs ENG 2nd Test भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी लुत्फ उठाते हुए इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन छह विकेट चटकाने की उपलब्धि को अविश्वसनीय करार दिया। सिराज की शानदार गेंदबाजी ने मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है। इस बीच उन्होंने अपने दिल की बात कही।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी लुत्फ उठाते हुए इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट में शुक्रवार को तीसरे दिन छह विकेट चटकाने की उपलब्धि को 'अविश्वसनीय' करार दिया। सिराज की शानदार गेंदबाजी ने मैच पर भारत की पकड़ मजबूत है।
ऐसे प्रदर्शन का इंतजार कर रहा था
सिराज ने कहा कि यह अविश्वसनीय है क्योंकि मैं लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन का इंतजार कर रहा था। मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा था लेकिन विकेट नहीं मिल रहे थे। यहां छह विकेट लेना बहुत खास है। उन्होंने कहा कि विकेट बहुत धीमी थी, लेकिन जब आपको आक्रमण का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी जाती है, तो मेरा लक्ष्य बहुत ज्यादा बस सही दिशा में अनुशासन के साथ गेंदबाजी करना था। मेरी मानसिकता कसी हुई गेंदबाजी करते हुए रन नहीं देने की थी।
दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था
इस टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिए जाने के कारण, सिराज ने एक अपेक्षाकृत अनुभवहीन तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में उनके साथ आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज गेंदबाज शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह आकाश दीप का तीसरा या चौथा मैच है, प्रसिद्ध के लिए भी ऐसा ही है, इसलिए मैं बल्लेबाजों पर दबाव बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: बाल-बाल बचे Shubman Gill, कई किमी की रफ्तार से माथे पर लगी गेंद; दर्द से कराहते नजर आए
मुझे अलग-अलग चीजें आजमाने का मन करता है, लेकिन मुझे गेंदबाजी में निरंतरता बनाए रखनी होती है। बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी करते समय अपने प्रभावशाली रिकार्ड के बारे में पूछे जाने पर सिराज ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी पसंद है, मुझे चुनौती पसंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।