Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDCA में सचिव पद पर चुनाव की मांग, सदस्य ने अध्यक्ष को लिखा लेटर

    दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सदस्य प्रवीन कुमार अरोड़ा ने संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल सचिव पद पर नए चुनाव कराने की मांग की है। पत्र के मुताबिक शर्मा ने 21 दिसंबर 2012 से 30 जनवरी 2017 तक पहला कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल 10 नवंबर 2020 से जारी है और 30 सितंबर 2025 तक कुल 3288 दिन पूरे हो जाएंगे।

    By Jagran News Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    डीडीसीए सेक्रेटरी के चुनाव की उठी मांग। फाइल फोटो

     लोकेश शर्मा, जागरण नई दिल्ली। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सदस्य प्रवीन कुमार अरोड़ा ने संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल सचिव पद पर नए चुनाव कराने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि डीडीसीए के वर्तमान सचिव अशोक शर्मा 30 सितंबर 2025 तक कुल 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और डीडीसीए के संविधान के अनुसार 9 साल पूरे करने के बाद कोई भी पदाधिकारी आगे पद पर नहीं रह सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्र के मुताबिक, शर्मा ने 21 दिसंबर 2012 से 30 जनवरी 2017 तक पहला कार्यकाल पूरा किया था। इसके बाद उनका दूसरा कार्यकाल 10 नवंबर 2020 से जारी है और 30 सितंबर 2025 तक कुल 3288 दिन पूरे हो जाएंगे, जो ठीक 9 साल के बराबर है। ऐसे में वे डीडीसीए या किसी भी राज्य संघ में पद पर बने रहने के योग्य नहीं रहेंगे।

    30 सिंतबर को भरा जाएगा पद

    सदस्य ने डीडीसीए से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट और लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप समयबद्ध तरीके से नए चुनाव कराए जाएं और 30 सितंबर से पहले रिक्ति को भर दिया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो यह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना होगी।

    राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक 2025 का दिया हवाला

    हाल ही में संसद से पारित राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक 2025 का भी हवाला पत्र में दिया गया है, जिसमें पदाधिकारियों के लिए समयसीमा और कार्यकाल को लेकर सख्त प्रावधान किए गए हैं। इस पूरे मामले पर अब क्रिकेट प्रेमियों और डीडीसीए सदस्यों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि संघ समय पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू करता है या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Nitish Rana ने आखिरकार तोड़ी चुप्‍पी, दिल्‍ली क्रिकेट में वापसी करने की असली वजह का कर दिया खुलासा