Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: ऑलराउंडर आरोन हार्डी भारत दौरे से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 08:41 PM (IST)

    ऑलराउंडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया-ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया की टीम में हार्डी की जगह लेंगे। सदरलैंड पहले से ही दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और अब लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में भी खेलेंगे। कानपुर में भी बहु-दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

    Hero Image
    आरोन हार्डी चोट की वजह से भारत से बाहर। फाइल फोटो

     मेलबर्न, प्रेट्र। ऑलराउंडर आरोन हार्डी कंधे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया-ए के आगामी भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया की टीम में हार्डी की जगह लेंगे और लखनऊ में होने वाले दो चार दिवसीय मैचों में से दूसरे मैच के लिए टीम में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदरलैंड पहले से ही दौरे के लिए वनडे टीम का हिस्सा थे और अब लखनऊ में होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच में भी खेलेंगे। वनडे टीम में हार्डी की जगह किसी और खिलाड़ी की घोषणा बाद में की जाएगी। हार्डी चोटिल होने के कारण भारतीय दौरे से बाहर होने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

    कई खिलाड़ी हुए हैं चोटिल

    इससे पहले लांस मारिस, ब्राडी काउच और क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज कैलम विडलर विभिन्न चोटों के कारण इस दौरे से बाहर हो गए थे। इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम दो अनौपचारिक टेस्ट और तीन अनौपचारिक वनडे मैच खेलेगी।

    ऑस्ट्रेलिया-ए की चार दिवसीय टीम:-

    जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडव‌र्ड्स, कैम्पबेल केलावे, सैम कोनस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टाड मर्फी, फर्गस ओनील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्काट, विल सदरलैंड (केवल दूसरे मैच के लिए), हेनरी थार्नटन।

    यह भी पढ़ें- Mukesh Kumar ने जीत लिया फैंस का दिल; आखिर क्यों पिच पर हथौड़ा चलाने लगा ये भारतीय गेंदबाज? VIDEO वायरल

    यह भी पढ़ें- IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में इंडिया का किया सूपड़ा साफ, ताहलिया मैकग्राथ रहीं जीत की रियल हीरो