Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup में टीम इंडिया का जलवा: 'ब्‍ल्‍यू ब्रिगेड' ने जीते सबसे ज्‍यादा खिताब, पाकिस्‍तान तो आसपास भी नहीं

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 09:53 PM (IST)

    एशिया कप 2025 की 9 सितंबर से शुरुआत होगी। 8 टीमों के बीच एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में यह तीसरे बार होगा जब टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस बार 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी।

    Hero Image
    9वें खिताब पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज होगा। 8 टीमों के बीच होने वाला एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में होगा। इस बार 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत और पाकिस्‍तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों टीम 14 सितंबर को टकराएंगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1984 में हुई थी शुरुआत

    हर दो साल में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम का जलवा रहता है। एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को भारतीय टीम से सबसे ज्‍यादा बार जीता है। एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी। एक साल बाद 1984 से इसका पहला आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह में हुआ था।

    तब से अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। इस दौरान भारतीय टीम सबसे ज्‍यादा 8 बार चैंपियन बनी है। वहीं श्रीलंका ने 6 तो पाकिस्‍तान टीम ने 2 बार ही एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। इन तीन देशों को अलावा कोई भी टीम अब तक एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्‍जा नहीं जमा पाई है। 

    2 बार टी20 प्रारूप में खेला गया

    एशिया कप पहले 12 सीजन वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, लेकिन 2016 से यह टूर्नामेंट वनडे और टी20 फॉर्मेट में बारी-बारी से खेला जाता है। अब तक एशिया कप केवल दो बार टी20 प्रारूप में खेला गया है। पहली बार 2016 में और दूसरी बार 2022 में इसका आयोजन हुआ।

    श्रीलंका के नाम ये रिकॉर्ड

    • श्रीलंका के नाम सबसे ज्‍यादा एशिया कप में खेलने का रिकॉर्ड है।
    • लंकाई टीम ने अब तक सभी 16 संस्करणों में हिस्सा लिया है।
    • भारत और बांग्लादेश ने 15-15 बार एशिया कप खेली है।
    • भारत ने टूर्नामेंट के पहले 5 में से चार खिताब जीते थे।
    • भारत (1988 से 1995 के बीच) लगातार तीन एशिया कप जीतने वाली इकलौती टीम है।

    एशिया कप की विजेता टीम

    • साल 1984: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 1986: श्रीलंका टीम (वनडे)
    • साल 1988: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 1990-91: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 1995: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 1997: श्रीलंका टीम (वनडे)
    • साल 2000: पाकिस्तान टीम (वनडे)
    • साल 2004: श्रीलंका टीम (वनडे)
    • साल 2008: श्रीलंका टीम (वनडे)
    • साल 2010: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 2012: पाकिस्तान टीम (वनडे)
    • साल 2014: श्रीलंका टीम (वनडे)
    • साल 2016: भारतीय टीम (टी20)
    • साल 2018: भारतीय टीम (वनडे)
    • साल 2022: श्रीलंका टीम (टी20)
    • साल 2023: भारतीय टीम (वनडे)

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले गरजा Sarfaraz Khan का बल्‍ला, ठोकी तूफानी सेंचुरी; सिलेक्‍टर्स की बढ़ा दी टेंशन

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: India vs Pakistan मैच में होगा करोड़ों का खेल, एक-एक सेकेंड है कीमती; आसमान छू रहे एड के दाम