Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK Weather Report: रिजर्व डे भी नहीं आएगा काम? भारत-पाक मैच पर फिर सकता है पानी, जानें मौसम का हाल

    By Umesh KumarEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 06:19 PM (IST)

    अगर बात करें कोलंबो के मौसम की तो एक्यूवेदर के अनुसार यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ गरज के साथ बारिश हो सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। मैच के दिन बारिश का 90 प्रतिशत अनुसान है। आर्द्रता 85 प्रतिशत तक की आशंका है। हवा 23 किलो/घंटा की गति से चलने की संभावना है।

    Hero Image
    IND vs PAK Weather Report फाइल फोटो

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच का हर क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करता है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लीग चरण में दोनों के बीच भिड़त हुई, लेकिन बारिश के चलते दर्शक पूरा मजा नहीं उठा पाए। अब सुपर-4 में रविवार, 10 सितंबर को दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। हालांकि, इस महामुकाबले पर बारिश का खतरा है मंडरा रहा है। लीग चरण में कैंडी में भी हुए मैच में बारिश ने खलल डाला था। हालांकि, इस महत्वपूर्ण मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

    दिन भर बारिश की संभावना

    अगर बात करें कोलंबो के मौसम की तो एक्यूवेदर के अनुसार यहां दिन भर बादल छाए रहेंगे और कुछ गरज के साथ बारिश हो सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार पूरे हफ्ते बारिश की संभावना है। मैच के दिन बारिश का 90 प्रतिशत अनुसान है। आर्द्रता 85 प्रतिशत तक की आशंका है। हवा 23 किलो/घंटा की गति से चलने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Pitch Report: कोलंबो में होगा बल्लेबाजों का जीना हराम, कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज! टॉस जीतना भी जरूरी

    एक दिन के लिए रखा गया है रिजर्व डे

    हालांकि, एसीसी ने भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा है। शुक्रवार को एसीसी ने बयान जारी कर इसकी पुष्टी की थी। बयान में कहा गया, "10 सितंबर 2023 को कोलंबो में होने वाले पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 सुपर-4 के मैच के लिए एक रिजर्व दिन शामिल किया गया है।" एसीसी ने यह भी दावा किया कि यह अन्य सदस्य देशों से पूछ कर फैसला लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- World Cup के लिए Team India में सेलेक्शन ना होने के बाद महाकलेश्वर पहुंचे Shikhar Dhawan, मांगी यह दुआ