AFG vs SA: World Cup 2023 में छाया 21 साल का अफगानी बल्लेबाज, तोड़ा ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड; Virat Kohli भी छूटे पीछे
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ हो रही है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। इब्राहिम ने विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज ने 9 मैचों में 376 रन बनाए।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। इब्राहिम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के बूते अफगानिस्तान को मिली कई यादगार जीत में अहम किरदार निभाया। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में भले ही इब्राहिम महज 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने ब्रायन लारा का 31 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।
इब्राहिम ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड
इब्राहिम जदरान ने वर्ल्ड कप 2023 में खेले कुल 9 मैचों में 376 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एकदिवसीय विश्व कप का पहला शतक भी निकला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 129 रन की नाबाद पारी खेली। 21 साल के इब्राहिम वनडे वर्ल्ड कप में 23 की उम्र से पहले सर्वाधिक रन बनाने बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
उन्होंने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है। लारा ने साल 1992 में 333 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने 23 साल की उम्र से पहले विश्व कप के एक सीजन में 282 रन जड़े थे। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज है, जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में 523 रन कूटे थे।
शानदार रहा इब्राहिम जदरान के लिए विश्व कप
अफगानिस्तान के साथ-साथ इब्राहिम जदरान के लिए भी यह विश्व कप बल्ले से बेहद यादगार रहा। इब्राहिम वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान की तरफ से शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बने। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मिली यादगार जीत में भी जदरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन की लाजवाब पारी खेली। वहीं, गुरबाज के साथ मिलकर वह लगभग हर मुकाबले में टीम को दमदार शुरुआत देने में सफल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।