Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ENG vs PAK Pitch Report: ईडन गार्डन्‍स पर बल्‍लेबाज जमाएंगे धौंस या फिर गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, जानें पिच रिपोर्ट

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 10:57 AM (IST)

    इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरुरत है जो कि लगभग नामुमकिन है। पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड को विशाल अंतर से मात देना होगी जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने के कुछ मौके बनेंगे। जानें ईडन गार्डन्‍स की पिच का हाल।

    Hero Image
    ENG vs PAK: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अहम मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्लीENG vs PAK Pitch Report: इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 44वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स में खेला जाएगा। पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी चमत्‍कार की जरुरत है, जो कि लगभग नामुमकिन है। पाकिस्‍तान को इंग्‍लैंड को विशाल अंतर से मात देना होगी, जिसके बाद उसके सेमीफाइनल में क्‍वालीफाई करने के कुछ मौके बनेंगे। जानें ईडन गार्डन्‍स की पिच का हाल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी खेलती है पिच?

    इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का अहम मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। इस मैदान पर आमतौर पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन इस विश्व कप में यहां की पिच थोड़ा धीमी रही है। बॉल बैट पर फंसकर आ रही है, जिससे क्रीज पर आते ही बड़ा शॉट लगाना इतना आसान नहीं रहा है।

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी खेले मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल रही है। जडेजा ने लास्ट गेम में पांच विकेट अपने नाम किए थे, तो साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज की गेंदें भी खूब घूम रही थीं।

    यह भी पढ़ेंAUS vs BAN Pitch Report: पुणे में बल्लेबाजों का होगा राज या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज

    क्या कहते हैं आंकड़े?

    ईडन गार्डन्स के मैदान ने अब तक कुल 38 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 22 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, तो 15 मैचों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है। यानी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला इस ग्राउंड पर ज्यादा कारगर साबित हुआ है। पहली पारी में एवरेज स्कोर इस मैदान पर 242 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 198 का है।

    पाकिस्तान को करना होगा चमत्कार

    पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना है, तो बाबर की सेना को इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कार करना होगा। पाकिस्तान की टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो टीम को इंग्लैंड को 287 या 288 रन से मात देनी होगी। वहीं, अगर बाबर आजम एंड कंपनी पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है, तो पाकिस्तान को डिफेंडिंग चैंपियन से मिले लक्ष्य को 284 गेंद शेष रहते हुए हासिल करना होगा।