Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs WI: 100वें वनडे में कैरेबियाई बल्लेबाज शाई होप ने लगाया वनडे करियर का 13वां शतक

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jul 2022 11:14 PM (IST)

    WI vs Ind 2nd ODI शाई होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 13वां शतक रहा और उन्होंने अपने 100वें वनडे मैच को यादगार बना लिया।

    Hero Image
    शाई होप ने 100वें वनडे में 13वां शतक लगाया (एपी फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज शाई होप ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली। शाई होप के वनडे क्रिकेट करियर का 100वां मैच था और अपने करियर के इस अहम मैच में उन्होंने इतनी बेहतरीन पारी खेलकर इसे और यादगार बना दिया। शाई होप ने इस मैच में शुरूआत से ही बेहद धैर्य के साथ बल्लेबाजी की और इसका ही परिणाम रहा कि वो अपने वनडे क्रिकेट करियर का 13वां शतक लगा दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाई होप का 13वां शतक

    शाई होप ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 13वां शतक 125 गेंदों पर चहल की गेंद पर छक्के के साथ पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के व 8 चौके लगाए। शाई होप वनडे क्रिकेट के इतिहास में करियर के 100वें मैच में शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बने। उनसे पहले ये कमाल वनडे क्रिकेट में गार्डन ग्रीनिज, क्रिस केर्न्स, मोहम्मद युसूफ, कुमार संगकारा, क्रिस गेल, मार्कस ट्रेस्कोथिक, रामनरेश सरवन, डेविड वार्नर और शिखर धवन ने किया है। शाई होप ने इस मैच में 135 गेंदों पर 3 छक्के और 8 चौकों की मदद से 115 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए। 

    बतौर विकेटकीपर वनडे में शतक के मामले में होप चौथे नंबर पर

    शाई होप ने वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर 13वां शतक लगाया और वो 50-50 क्रिकेट में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए। वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड कुमार संगकारा का है जिन्होंने 23 शतक लगाए थे। वहीं 17 शतक के साथ क्विंटन डिकाक दूसरे नंबर पर हैं। 

    वनडे में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टाप 4 बल्लेबाज-

    23 - कुमार संगकारा

    17 - क्विंटन डिकाक

    16 - एडम गिलक्रिस्ट

    13 - शाई होप