Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    WI vs BAN: ओपनिंग करते हुए लगातार चार मैचों में चार शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Thu, 09 May 2019 08:37 AM (IST)

    WI vs Ban वनडे क्रिकेट के इतिहास में इस बल्लेबाज ने पहली बार लगातार ओपनिंग करते हुए चार मैचों में शतक लगाया। ...और पढ़ें

    WI vs BAN: ओपनिंग करते हुए लगातार चार मैचों में चार शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रच दिया इतिहास

     नई दिल्ली, जेएनएन। वेस्टइंडीज, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच इस वक्त ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के एक मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए शाई होप ने 109 रन की पारी खेली। इस मैच में हालांकि कैरेबियाई टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन शाई होप ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नया इतिहास रच दिया। बांग्लादेश के खिलाफ लगाए अपने शतक के बाद वो दुनिया के पहले ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार चार मैचों में चार शतक लगाए हैं। इसी सीरीज में पहले भी आयरलैंड के खिलाफ शाई होप ने ओपनिंग करते हुए 170 रन की पारी खेली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाई होप ने इन दोनों मैच से पहले वर्ष 2018 में भी बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में ओपनिंग करते हुए शतक लगाए थे और उसके बाद इस ट्राई सीरीज के लगातार दो मैचों में उन्होंने शतकीय पारी खेली। यानी उन्होंने ओपनिंग करते हुए लगातार चार मैचों में शतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ष 2018 के दूसरे वनडे में उन्होंने ढ़ाका में नाबाद 146 जबकि तीसरे मैच में नाबाद 108 रन की पारी खेली थी। 

    वनडे में शाई होप ने अब तक सिर्फ छह मैच ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 164.25 की औसत से 657 रन बनाए हैं। होप का ओपनर के तौर पर ये रिकॉर्ड तो काफी शानदार रहा है। इस वक्त वेस्टइंडीज की टीम ट्रॉई सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भी साई होप की अब तक की बल्लेबाजी तो कमाल की रही है। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने अपने ओपनिंग पार्टनर जॉन कैंपबेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की थी। इस मैच में जॉन कैंपबेल ने 179 रन की पारी खेली थी। साई होप और कैंपबेल की ये साझेदारी वनडे में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई थी वहीं किसी भी विकेट से लिए ये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी। ये दोनों वनडे में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ सात रन से चूक गए थे। 

    वैसे मंगलवार को हुए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 261 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद बांग्लादेश ने तमीम इकबाल (80), सौम्य सरकार (73) और शाकिब अल हसन (61) की पारियों के दम पर इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की। 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप