Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli ने कब खेला था पहला और आखिरी Ranji Trophy मैच? कैसा था प्रदर्शन? जानिए सबकुछ यहां

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 04:33 PM (IST)

    Virat Kohli Ranji Trophy Return भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। 30 जनवरी 2025 से दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी के एलीड ग्रुप डी मैच में दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 930 बजे से शुरू होगा।

    Hero Image
    Ranji Trophy में Virat Kohli ने कब खेला था अपना पहला मैच?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Virat Kohli Ranji Trophy Comeback: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। BGT 2024-25 में कोहली सिर्फ एक ही मैच में शतक जड़ सके थे। उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब किंग कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। कोहली रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी में दिल्‍ली की ओर से रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी को मैच खेलेंगे।

    ऐसे में इस मैच से पहले आइए आपको बताते हैं किंग कोहली का रणजी ट्रॉफी में पहले और आखिरी मैच में कैसा प्रदर्शन रहा था और उन्होंने कब-कब वह मुकाबले खेले थे?

    Ranji Trophy में Virat Kohli ने कब खेला था अपना पहला मैच?

    विराट कोहली (Virat Kohli Ranji Trophy Records) ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू साल 2006 नवंबर के महीने में किया था। दिल्ली की तरफ से उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला था। 2006-7 रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 1 फिफ्टी की मदद से 257 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उच्च स्कोर 90 रन का रहा था।

    विराट कोहली अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे। उस वक्त गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, शिखर धवन, आशीष नेहरा और ईशांत शर्मा भी उनके साथ दिल्ली टीम में शामिल थे। इशांत और कोहली ने एक ही मैच के जरिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। कोहली ने पहले रणजी ट्रॉफी मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें: Delhi vs Railways Live Streaming: 13 साल बार रणजी खेलने उतरेंगे Virat Kohli, जानें कैसे फ्री में देख पाएंगे यह मैच

    अपने रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन में विराट कोहली ने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर का सामना किया। पिता के निधन की खबर जानने के बावजूद उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ मैच खेलने को चुना। उस मैच में उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए थे। पिता का अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने अपनी पारी को जारी रखा और वह स्टेडियम में फिर से पहुंचे।

    Virat Kohli ने कब खेला था Ranji Trophy में अपना आखिरी मैच?

    रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli Last Ranji Trophy Match) ने अपना आखिरी मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ नवंबर 2012 में खेला था। उस सीजन उन्होंने केवल एक मैच खेलते हुए 57 रन बनाए। 

    Virat Kohli का Ranji Trophy रिकॉर्ड

    • 2006-07- 6 मैच- 257 रन
    • 2007-08- 5 मैच- 373 रन
    • 2008-09- 4 मैच- 174 रन
    • 2009-10-3 मैच- 374 रन
    • 2010-11- 4 मैच- 339 रन
    • 2012-13- 1 मैच- 57 रन

    रेलवे के खिलाफ मुकाबले के लिए दिल्‍ली टीम

    आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, यश ढुल, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, शिवम शर्मा, प्रणव राजवंशी, वैभव कांडपाल, मयंक गुसाईं, गगन वत्स , सुमित माथुर, राहुल गहलोत, जितेश सिंह, वंश बेदी।