Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli पर्थ टेस्ट में रचेंगे नया कीर्तिमान, 55 रन बनाते ही दिग्‍गज भारतीय बल्‍लेबाज को छोड़ देंगे पीछे

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 06:38 PM (IST)

    भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास सुनहरा मौका है। कोहली चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर BGT में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे बैटर बन सकते हैं। पुजारा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें पर्थ टेस्ट में 55 रन बनाने होंगे। मौजूदा समय में कोहली ने BGT में 1979 रन बनाए हैं। वहीं पुजारा के नाम 2033 रन दर्ज हैं।

    Hero Image
    Virat Kohli 55 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ देंगे

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 22 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। विश्व टेस्ट चैंपिनशिप के लिहाज से यह सीरीज रोहित ब्रिगेड के लिए काफी अहम है। इस सीरीज को रोहित एंड कंपनी हर हाल में बड़े अंतर से जीतना चाहेगी, क्योंकि इस सीरीज को जीतने के बाद ही टीम WTC Final में प्रवेश कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1947 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था। उस वक्त इस सीरीज का कोई खास नाम नहीं था। फिर 51वीं टेस्ट भिड़ंत को खास बनाने के लिए दोनों देशों के महान क्रिकेटर्स (सुनील गावस्कर, एलन बॉर्डर) के नाम ट्रॉफी रखने का फैसला लिया गया।

    अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT के अंतर्गत कुल 16 सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें दबदबा भारत का रहा है, जिसने 10 बार सीरीज जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 बार सीरीज जीती। गौरतलब है कि 2003-04 की सीरीज ड्रॉ रही थी, जो कि ऑस्‍ट्रेलिया में खेली गई थी। बता दें कि अब पर्थ में पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को खेला जाना है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक नया कीर्तिमान रच सकते हैं।

    Virat Kohli 55 रन बनाते ही चेतेश्वर पुजारा को छोड़ सकते पीछे

    दरअसल, बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 34 टेस्ट मैच की 65 पारियों में 3262 रन बनाए है।  उनके बाद रिकी पोंटिंग का नाम है, जिन्होंने 2555 रन बनाए है। टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्‍ट में सचिन के अलावा वीवीएस लक्ष्‍मण, राहुल द्रविड़, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly ने बताया विराट कोहली के बाद कौन होगा रेड-बॉल का बेस्ट बैटर? यशस्वी का नहीं लिया नाम

    अब भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास सुनहरा मौका है। कोहली चेतेश्वर पुजारा को पछाड़कर BGT में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में छठे बैटर बन सकते हैं। पुजारा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें पर्थ टेस्ट में 55 रन बनाने होंगे। मौजूदा समय में कोहली ने BGT में 1979 रन बनाए हैं। वहीं, पुजारा के नाम 2033 रन दर्ज हैं।

    Border Gavaskar Trophy में सबसे ज्‍यादा रन

    • सचिन तेंदुलकर: 3262 रन
    • रिकी पोंटिंग: 2555 रन
    • वीवीएस लक्ष्‍मण: 2434 रन
    • राहुल द्रविड़: 2143 रन
    • माइकल क्‍लार्क: 2049 रन
    • चेतेश्‍वर पुजारा: 2033 रन
    • विराट कोहली:1979 रन
    • मैथ्‍यू हेडन: 1888 रन
    • स्‍टीव स्मिथ: 1887 रन
    • वीरेंद्र सहवाग: 1738 रन

    यह भी पढ़ें: 'विराट कोहली को छोड़ना मत', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कमिंस की सेना को दिया 'आदेश'

    BGT हेड टू हेड रिकॉर्ड

    • कुल मैच: 56
    • भारत ने जीते: 24
    • ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते: 20
    • ड्रॉ रहे: 12 मैच