Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sourav Ganguly ने बताया विराट कोहली के बाद कौन होगा रेड-बॉल का बेस्ट बैटर? यशस्वी का नहीं लिया नाम

    Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:35 PM (IST)

    भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाना है। इस टेस्ट से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रिवसपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लगता है विराट कोहली के बाद भारतीय टेस्ट में ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ बैटर होंगे।

    Hero Image
    Sourav Ganguly ने बताया कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट क्रिकेट का भारत का बेस्ट बैटर?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sourav Ganguly on Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को दिग्गज विराट कोहली के बाद अगले सर्वश्रेष्ठ रेड-बॉल बैटर के रूप में चुना हैं। गांगुली ने ये भविष्यवाणी की है कि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका बड़ा प्रभाव होगा। बता दें कि कुछ दिनों बाद भारतीय टीम लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बाने की उम्मीदों को जिंदा रखने की कोशिश शुरू करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sourav Ganguly ने बताया कोहली के बाद कौन होगा टेस्ट क्रिकेट का भारत का बेस्ट बैटर?

    दरअसल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने रिवसपोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लगता है विराट कोहली के बाद भारतीय टेस्ट में ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ बैटर होंगे। गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि ऋषभ पंत का आक्रामक खेल, जिसमें कुछ जोखिम भी हैं, उन्हें खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सफलता दिला चुका है। 2021 में चौथे टेस्ट के आखिरी दिन ब्रिसबेन में उन्होंने जिस तरह से खेला, उससे "गब्बा का घमंड टूटा" के रूप में याद किया जाता है।

    सौरव गांगुली, जो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के दौरान पंत के साथ काम कर चुके हैं, मानते हैं कि यह "पीढ़ी का टैलेंट" आगामी पांच टेस्ट मैचों में अपनी छाप छोड़ेगा।

    यह भी पढ़ें: IND Vs AUS 1st Test: पर्थ में टेस्ट डेब्यू करेंगे हर्षित राणा! नंबर-3 के लिए गिल के रिप्लेसमेंट की खोज लगभग पूरी

    गांगुली ने आगे कहा,

    "उसकी खासियत है कि अभी भी उसे सफेद गेंद क्रिकेट में अपना खेल पूरी तरह से ढालने की जरूरत है, लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में वह बस शानदार है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में जो पारियां उसने खेली हैं, वे ये साबित करती हैं कि वह रेड बॉल क्रिकेट में एक पीढ़ी का टैलेंट है। विराट के बाद भारत का अगला बेहतरीन टेस्ट बैटर वही हो सकता है और इस श्रृंखला में उसकी बड़ी भूमिका हो सकती है।"

    पंत ने हाल ही में बांगलादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी शानदार फॉर्म दिखाई थी। इन सीरीज में उन्होंने पांच मैचों में 422 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 46.88 और स्ट्राइक रेट 86.47 रहा। पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब देखने को मिला जब भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में पहले टेस्ट में संकट में था। उन्होंने शानदार अंदाज में 99 रन बनाकर उम्मीदों को फिर से जीवित किया, जबकि दूसरे छोर पर सरफराज खान ने उनका बखूबी साथ दिया।

    यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को दिल्ली हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले को लेकर नहीं होगा एक्शन