Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: सेमीफाइनल में Virat Kohli रचेंगे इतिहास, निशाने पर 2 दिग्‍गजों के बड़े रिकॉर्ड

    Virat Kohli चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम का सामना ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच मंगलवार 4 मार्च को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका है। किंग कोहली में अहम मैच में 1 नहीं 2 रिकॉर्ड बना सकते हैं।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 03 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    विराट कोहली से एक और बड़ी पारी की उम्‍मीद होगी। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम की टक्‍कर ऑस्‍ट्रेलिया से होगी। 4 मार्च को यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम जहां फाइनल में जगह पक्‍की करेगी, वहीं हारने वाली टीम को अपने घर जाना होगा। बड़े मैच में रन बनाने वाले भारतीय स्‍टार विराट कोहली के पास सेमीफाइनल में इतिहास रचने का मौका होगा। मंगलवार को किंग कोहली 1 नहीं 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन

    सेमीफाइनल में विराट कोहली 130 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन जाएंगे। कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 16 मैच खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्‍होंने 82.75 की औसत और 89.94 की स्‍ट्राइक रेट से 662 रन बनाए हैं।

    ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ अगर विराट कोहली 40 रन बनाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन जाएंगे। इ‍स लिस्‍ट में टॉप पर शिखर धवन हैं। मिस्‍टर आईसीसी के नाम से फेमस गब्‍बर ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच की 10 पारियों में 701 रन बनाए थे।

    चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्‍यादा रन

    • क्रिस गेल: 791 रन
    • सनथ जयसूर्या: 742 रन
    • शिखर धवन: 701 रन
    • कुमार संगाकारा: 683 रन
    • सौरव गांगुली: 665 रन
    • जैक कैलिस: 653 रन
    • विराट कोहली: 662

    ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड भी नहीं रोक पाई भारत का विजयी रथ, वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा; अब कंगारुओं से बदला लेगा भारत

    संगाकारा का रिकॉर्ड खतरे में

    सेमीफाइनल में अब विराट कोहली के बल्‍ले ने आग उगली और वह 139 रन बना देते हैं तो वनडे क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बैठर बन जाएंगे। कोहली श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्‍लेबाज कुमार संगाकारा को पछाड़ देंगे। कोहली ने अपने वनडे करियर में अब तक 300 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 286 पारियों में वह 14096 रन बना चुके हैं।

    वनडे करियर में सबसे ज्‍यादा रन

    • सचिन तेंदुलकर: 18426 रन
    • कुमार संगाकारा: 14234 रन
    • विराट कोहली: 14096 रन
    • रिकी पोंटिंग: 13704 रन
    • सनथ जयसूर्या: 13430 रन

    ये भी पढ़ें:  IND vs NZ: 4 स्पिनर्स के साथ क्‍यों उतरा भारत? रोहित शर्मा ने किया खुलासा, सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से भिड़ंत पर भी बोले