Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट के बाद वनडे में भी गरजेगा Virat Kohli का बल्ला, बेमिसाल आंकड़े देख टेंशन में आया कैरेबियाई खेमा

    By Shubham MishraEdited By: Shubham Mishra
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 06:00 AM (IST)

    Virat Kohli ODI Record vs WI वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली बल्ले से जमकर गर्दा उड़ाते हैं। कोहली को कैरेबियाई सरजमीं और बॉलिंग अटैक दोनों ही 50 ओवर के फॉर्मेट में खासा रास आता है। विराट एकदिवसीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक जमा चुके हैं और उनका औसत 66 का रहा है। टेस्ट में भी विराट का बल्ला खूब बोला था।

    Hero Image
    Virat Kohli ODI Record vs WI- Pic Credit- Twitter

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने के बाद विराट कोहली अब वनडे में भी रंग जमाने को बेकरार हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई यानी गुरुवार को बारबाडोस में खेला जाना है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ विराट को 50 ओवर का फॉर्मेट बेहद रास आता है। विराट के बेमिसाल आंकड़ों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की सीरीज के आगाज से पहले ही नींद उड़ा रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनडे में 'विराट' हैं कोहली

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद दमदार रहा है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में बल्ला थामकर कैरेबियाई टीम के खिलाफ अब तक 41 पारियां खेलने मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 66 की लाजवाब औसत से 2,261 रन निकले हैं। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 9 शतक जमाए हैं, तो 11 बार पचास का आंकड़ा पार किया है।

    कैरेबियाई धरती पर बेमिसाल रिकॉर्ड

    विराट वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उनके घर में घुसकर जमकर धज्जियां उड़ाते हैं। यह बात हम नहीं, बल्कि आंकड़े बयां कर रहे हैं। कोहली ने वनडे में कैरेबियाई धरती पर अब तक कुल 17 पारियां खेली हैं और 58 की औसत से 825 रन बना डाले हैं। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से 4 सेंचुरी और 3 फिफ्टी निकली है। यानी अगर आंकड़ों की माने तो सीरीज के पहले वनडे में विराट एकबार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते हैं।

    टेस्ट में बोला था कोहली का बल्ला

    विराट कोहली का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार रहा था। कोहली ने 2 मैचों में 98 की लाजवाब औसत से 197 रन कूटे थे, जिसमें उनके बल्ले से विदेशी धरती पर पांच साल बाद शतकीय पारी भी निकली थी।