IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड में इतिहास रचेंगे Virat Kohli! ब्रायन लारा और Greg Chappell का बड़ा रिकॉर्ड निशाने पर
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। कोहली दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ सकते हैं। एडिलेड में 4 टेस्ट की 8 पारियों में विराट कोहली ने 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक लगाया था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस पहले मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में 143 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास एक और उपलब्धि अपने नाम करने का मौका है।
एडिलेट में जमकर चलता है विराट का बल्ला
विराट कोहली एडिलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस मैदान पर अब तक 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 8 पारियों में विराट कोहली ने 63.62 की औसत से 509 रन बनाए हैं। एडिलेड में विराट कोहली ने 3 शतक के साथ ही 1 अर्धशतक भी लगाया है। इस मैदान पर विराट का सर्वाधिक स्कोर 141 रन है।
Test Century No.30!
All hail, King Kohli 🫡👏👌
Live - https://t.co/gTqS3UPruo…… #AUSvIND pic.twitter.com/VkPr1YKYoR
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
विराट कोहली से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
विराट कोहली अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ सकते हैं। ब्रायन लारा ने एडिलेड ओवर में खेले 4 टेस्ट की 8 पारियों में 610 रन बनाए थे।
इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी के साथ ही 2 सेंचुरी भी लगाई हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के दिगग्ज ग्रेग चैपल ने एडिलेड में खेले 11 टेस्ट की 19 पारियों में 605 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: एडिलेड टेस्ट के समय में हुआ बदलाव; जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 26 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 48.79 की औसत से 2147 रन बनाए हैं। कंगारू टीम के खिलाफ विराट कोहली ने 9 शतक ठोके हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 56.03 की औसत से 1457 रन बनाए हैं। कंगारू जमीं पर विराट कोहली ने टेस्ट में 7 शतक ठोके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।